Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर आगामी मौसम अनुमान तक थम गया है और उसके बाद भीषण गर्मी का दौर शुरु हो गया है। भीषण गर्मी का यह दौर कब तक जारी रहने वाला है, यह आगामी दिनों में पता लग जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में गर्मी और उमस इसी तरह से लोगों को सताती हुई नजर आएगी।
हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 9 सितम्बर से पूर्वी राजस्थान में बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी तो वहीं 10 सितम्बर से पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत यानि शनिवार से फिर से बारिश का दौर शुरु होगा और यह तूफानी बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रहे एक मौसम तंत्र के कारण ऐसा होगा। यह दौर पांच से सात दिन चलेगा और उसके बाद बारिश का दौर खत्म होगा।
9 सितंबर से पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 9 सितंबर से पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर रहेगा। हालांकि बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश का दौर जारी रहेगा।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया। हालांकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में 39.3 डिग्री के साथ चूरू में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं 27.1 डिग्री के साथ टोंक में सबसे गर्म रात दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी दिन का पारा 35 डिग्री तो रात का तापमान 26.4 डिग्री पर पहुंच चुका है।