---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां हुई कम, तापमान बढ़ने से उमस ने किया बेहाल

जयपुर: प्रदेश में बीते 48 घंटों से मानसून की गतिविधियों में कमी दर्ज होने के साथ ही एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में जहां करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Jul 30, 2022 14:54
Share :

जयपुर: प्रदेश में बीते 48 घंटों से मानसून की गतिविधियों में कमी दर्ज होने के साथ ही एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में जहां करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं बीते 24 घंटों में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन प्रदेश में बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि, अगले सप्ताह फिर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर थम गया। हालांकि, शनिवार को अलवर, भरतपुर, कोटा, बारां, जिलों और आसपास की जगहों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बारां जिले में कहीं-कहीं लगातार वर्षा होने की भी संभावना है।

सबसे ज्यादा झालवाड़ में बारिश

प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश झालवाड़ के खानपुर में 89 एमएम हुई है। पिड़ावा में 35, भरतपुर के हेलना में 72, हिंगोटा में 70, बारां के अंता में 53, मंगरोल में 38, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 26, बूंदी में 27, श्रीगंगापुर के करनपुर में 59, हिंदूमलकोट में 53, श्रीगंगानगर में 47, हनुमानगढ़ के नोहर में 57, कोटा के चेचट में 57 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जोधपुर वासियों ने राहत की सांस ली

जोधपुर में चार दिन लगातार हुई बारिश ने आफत मचा दिया है। बारिश का दौर थमा है तो जोधपुर वासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, बारिश ने खूब तबाही मचाई है। बारिश से 30 से अधिक कॉलोनियों में पानी भर चुका है। न्यू रूपनगर में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वहां मदद के लिए सेना बुलाई गई। सेना ने रूपनगर कॉलोनी से पानी निकाला है। जिससे पानी का लेवल कुछ कम हुआ है। वहीं डर्बी कॉलोनी में 600 लोग अब भी पानी के बीच फंसे हुए हैं।

First published on: Jul 30, 2022 02:54 PM
संबंधित खबरें