Rajasthan Weather: उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते राजस्थान में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है, जिससे प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जिससे लोगों को दिन में भी ठंड कंपकंपा रही है। वहीं ठंड की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान में ठंड और तेज होगी।
2 दिनों में और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में सर्दी और बढ़ेगी, मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय पर फिर से बर्फबारी शुरू हुई है, जिससे उत्तर भारत की तरफ से सर्द हवाएं तेज हो गई हैं, जिसका असर प्रदेश में दिख रहा है, सर्द हवाओं के चलते ही तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। दिन में मौसम साफ रहने के बाद भी तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच है।
फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में मौसम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा यहां तापमान गिरकर 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जिससे लोगों कों सुबह से ही जबरदस्त ठंड का एहसास हुआ, इसके अलावा अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं अधिकतर जिलों में रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, बीती रात 1.4 डिग्री के साथ फतेहपुर में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। जिससे यहां लोग घरों में ही दुबके नजर आए।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ेगी, क्योंकि दो दिन पहले ही हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में एक्टिव हुआ था, उसके गुजरने के बाद उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगी हैं, जिससे राजस्थान में अच्छी ठंड पड़ने लगी है, मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में और ठंड पड़ेगी।