---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आज भी इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्‍थान में मूसलाधार बारिश (Heavy rains in  Rajasthan) से मंगलवार को जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गईं, जबकि जोधपुर जिले में जलभराव में डूबने से चार बच्‍चों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी भारी […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Jul 27, 2022 19:55

जयपुर: राजस्‍थान में मूसलाधार बारिश (Heavy rains in  Rajasthan) से मंगलवार को जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गईं, जबकि जोधपुर जिले में जलभराव में डूबने से चार बच्‍चों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में 205 म‍िलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं अचानक अधिक बारिश होने से जोधपुर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, हालांकि हालात नियंत्रण में हैं।

---विज्ञापन---

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है। इस सिस्टम का असर आगामी 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा। इन संभाग के जिलों में मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आज प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा. राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुसार इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 27, 2022 07:55 PM

संबंधित खबरें