---विज्ञापन---

Rajasthan Weather: दौसा-धौलपुर में 4 इंच बारिश से सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में 15 अगस्त के बाद से अब अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी जयपुर और उसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई। कई जगहों पर आधा फीट तक पानी भर गया। वहीं मौसम विभाग ने आज […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 23, 2023 13:06
Share :
Rajasthan Weather Update, Heavy rain in Dholpur-Dausa
धौलपुर में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी

Rajasthan Weather: राजस्थान में 15 अगस्त के बाद से अब अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी जयपुर और उसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई। कई जगहों पर आधा फीट तक पानी भर गया। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो आज भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और अलवर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व अधिकांश भागों में कमजोर मानसूनी गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। वहीं 24 अगस्त काे मानसून की ट्रफ लाइन पुनः हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अलवर गैंगरेप पीड़िता की दास्तांः सदमा ऐसा कि घटना याद आते ही कहती है, वो राक्षस हैं, पिता बोले- डाॅक्टर बनना चाहती थी

मंगलवार को इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दौसा और धौलपुर में 4 इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई। धौलपुर में बारिश के बाद सड़कों पर आधा फीट तक पानी भर गया। धौलपुर और करौली में कई स्थानों पर 1 इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी राजस्थान में पिछले 2-4 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में 2मिमी, वनस्थली में 2.4 मिमी, अलवर में 104.4 मिमी, जयपुर में 1.8 मिमी, धौलपुर में 110 मिमी, अंता बारां में 2 मिमी, करौली में 87.5 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 23, 2023 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें