Rajasthan News: आधुनिक भारत की सेमी हाईस्पीड नई ट्रेन वंदे भारत सुपरफास्ट चेन्नई से रवाना होकर जोधपुर पहुंच चुकी हैं, आज इस ट्रेन का ट्रॉयल रन किया जाएगा। बता दें कि 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से इसे रवाना करेंगे। राजस्थान की दूसरी ट्रेन वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक जाएगी।
केंद्रीय मंत्री भी करेंगे सफर
जोधपुर से साबरमती के मध्य चलने वाली इस ट्रेन को लेकर जोधपुर के लोग काफी उत्साहित हैं, वंदे भारत ट्रेन जोधपुर सिटी स्टेशन से 7 जुलाई को उद्घाटन फेरे पर रवाना होगी इसके बाद इसे उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर में मौजूद रहेंगे वह भी इस ट्रेन में सवार होंगे। इससे पहले मंगलवार को वंदे भारत सुपरफास्ट चेन्नई से रवाना होकर मंगलवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंच चुकी है।
आज होगा ट्रॉयल रन
बुधवार को इस ट्रेन का साबरमती तक ट्रायल रन लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के तहत जोधपुर से बुधवार दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर पाली फालना आबूरोड पालनपुर मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात 9:10 पर साबरमती पहुंचेगी, वापसी में रात 10:05 बजे इन्ही स्टेशनों से होते हुए गुरुवार अलसुबह 4:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसे इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। आबूरोड में 5 मिनट का ठहराव के अलावा अन्य स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा।
ट्रेन में होंगे आठ कोच
वंदे भारत ट्रेन आठ कोच की होगी इस ट्रेन में 2 ट्रेलर कार ,4 मोटर कार व 2 ड्राइविंग ट्रेलर कार होगी 7 जुलाई को वन्दे भारत के उद्घाटन से जोधपुर रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ट्रेन में स्कूली बच्चों को भी सफर कराया जाएगा 7 जुलाई को जोधपुर से साबरमती के बीच संचालित वंदे भारत राजस्थान को दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी इससे पहले अजमेर जयपुर दिल्ली के लिए वंदे भारत का संचालन हो रहा है वहीं आगामी सितंबर में जोधपुर को जोधपुर जयपुर दिल्ली के लिए नई वंदे भारत मिल सकती है।