जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(RLP) के प्रमुख और नागौर संसद हनुमान बेनीवाल ने गुस्से में अपने समर्थक को थप्पड़ जड़ दिया। बेनीवाल नागौर जिले के खरनाल में तेजादशमी के मेले में गए थे। इसी दौरान भीड़ में कई युवक सेल्फी ले रहे थे। तभी धक्का-मुक्की से वह नाराज हो गए। युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, News24 ऑनलाइन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बेनीवाल ने थप्पड़ मारने के बाद तुरंत डैमेज कंट्रोल भी किया। उन्होंने युवक को गले लगाया लेकिन थप्पड़ मारने के कारण नागौर सांसद की लोग निंदा कर रहे हैं। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
https://twitter.com/8PMnoCM/status/1567201193797222400
इसके बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने युवक को हेलीकॉप्टर में बैठाकर उसके साथ फोटो ली। वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बेनीवाल को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग थप्पड़ मारने का वीडियो शेयर कर हनुमान बेनीवाल पर कई टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही हेलीकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो शेयर करके कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। बेनीवाल ने जिस युवक को थप्पड़ जड़ा, वह आरएलपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
बता दें कि हनुमान बेनीवाल इससे पहले भी कई बार कार्यकर्ताओं को फटकार चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनावों के प्रचार के दाैरान एक कार्यकर्ता को गालियां देते हुए ऑडियो सामने आया था। इस ऑडियो को लेकर बेनीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे। बेनीवाल अपने बयानों काे लेकर भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को शादी करने की सलाह देते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था।