---विज्ञापन---

Rajasthan: पीसीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी का भाजपा पर हमला, बोले- PM की उम्र से बड़ा हो गया डॉलर

जयपुर: देश में बढ़ती महंगाई और डालर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर राजस्थान कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर बीजेपी को घेरा वहीं जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 29, 2022 18:15
Share :
Jitu Patwari attacks BJP in PCC press conference
Jitu Patwari attacks BJP in PCC press conference

जयपुर: देश में बढ़ती महंगाई और डालर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर राजस्थान कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर बीजेपी को घेरा वहीं जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। जीतू पटवारी ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया प्रधानमंत्री की उम्र से भी बड़ा हो गया है और 80 पार पहुंच गया है।

राजधानी जयपुर आए मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महंगाई इसी तरह बढ़ी तो श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे। आटे दाल पर तो पाकिस्तान में भी टैक्स नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश हमारा, प्रधानमंत्री हमारा लेकिन दुख है कि सबसे झूठा प्रधानमंत्री भी हमारा है।

---विज्ञापन---

पटवारी ने आगे कहा कि बीजेपी में सत्ता में आने से पहले विदेशों से काला धन लाने और हर साल दो करोड़ रोजगार देने जैसे बड़े वादे किए लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि स्विस बैंक में 2014 की तुलना में आज काला धन दोगुना हो गया है लेकिन काला धन वापस लाने के लिए केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और कोई कदम नहीं उठाया गया है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में 45 साल में सबसे बड़ी बेरोजगारी है। 42 फ़ीसदी लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है। देश में आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं और और जब आर्थिक हालत बिगड़ते हैं तो सरकार की इनकम ऑफ़ सोर्स कम हो जाती है। ऐसे में सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए खाद्य पदार्थों पर ही जीएसटी लगा दिया।

---विज्ञापन---

बता दें कि महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली में महारैली को लेकर पूरे देश में आज कांग्रेस नेताओं ने मीडिया के सामने बात रखी। राजधानी जयपुर में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपनी बात रखी।

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 29, 2022 06:15 PM
संबंधित खबरें