सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में झुंझुनू-सीकर बाईपास के पास कोचिंग संचालक के बेटे के अपहरण की सूचना सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलने पर एस पी व डीएसपी विरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे है। इसके बाद जिले भर में पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी करवाई है।
जानकारी के मुताबिक सीकर में झुंझुनू-सीकर बाईपास पर सैनिक डिफेंस एकेडमी के पास कोचिंग संचालक के बेटे गुन्नू जाखड़ का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि गुन्नू जाखड़ नाना के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रहा था। उसी समय बिना नम्बर की बोलेरो पर नकाबपोश गुंडों ने स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
घटना की सूचना मिलने पर एस पी व डीएसपी विरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस आसपास के इलाके में सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालने की कोशिश में लगी हुई है।