---विज्ञापन---

Rajasthan: CM गहलोत ने प्रदेशवासियों से की अपील, ‘चिंरजीवी योजना’ से जुड़कर लें लाभ

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक लोगों को चिंरजीवी योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) की जानकारी देकर उन्हें एवं उनके परिजनों को “चिंरजीवी परिवार” बनाने का प्रयास करें जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें शारीरिक के साथ आर्थिक परेशानी ना हो। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Jul 29, 2022 17:08
Share :

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक लोगों को चिंरजीवी योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) की जानकारी देकर उन्हें एवं उनके परिजनों को “चिंरजीवी परिवार” बनाने का प्रयास करें जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें शारीरिक के साथ आर्थिक परेशानी ना हो।

उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मेरा विनम्र निवेदन है कि हम अधिक से अधिक लोगों को चिंरजीवी योजना की जानकारी देकर उन्हें एवं उनके परिजनों को “चिंरजीवी परिवार” बनाने का प्रयास करें जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें शारीरिक के साथ आर्थिक परेशानी ना हो।’

---विज्ञापन---

बता दें कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक पंजीकृत होने पर आप 1 अगस्त 2022 से योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे। 31 जुलाई के बाद पंजीकरण कराने पर योजना का लाभ मिलेगा 1 नवंबर से। यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना है, जिसमें राज्य का कोई भी परिवार इस योजना से जुड़ सकता है। योजना से जुड़ने के लिए उम्र, आयु, वर्ग, आयु की कोई बाध्यता नहीं है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जल्द स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए नागरिक 31 जुलाई 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें। योजना में अपनी पात्रता की जानकारी लेने के लिये योजना की वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in को देखा जा सकता है अथवा 181 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Jul 29, 2022 05:08 PM
संबंधित खबरें