---विज्ञापन---

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली, खड़गे के पदभार कार्यक्रम में होंगे शामिल

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली दौरे पर है। सीएम गहलोत कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पदभार संभालेंगे। उनके पदभार ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम को लेकर भी कांग्रेस मुख्यालय में […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 26, 2022 09:58
Share :
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली दौरे पर है। सीएम गहलोत कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पदभार संभालेंगे। उनके पदभार ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम को लेकर भी कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
बता दें कि उनके सामने एक तरफ राजस्थान का सियासी संकट तत्काल चुनौती बनकर खड़ा है, तो अगले कुछ हफ्तों में होने जा रहे गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी बड़ी चुनौती हैं। वहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव उनके लिये सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी।
वहीं सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘आखिरी मिनट तक राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की कोशिश की गई क्योंकि वही मोदी सरकार को चुनौती दे सकते हैं। लेकिन आज एक नई शुरुआत है, हम मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई देते हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।’
आपको बता दें कि पदभार ग्रहण करने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। खड़गे ने आज सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और राजीव गांधी के स्मृति स्थलों के साथ ही पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के स्मृति स्थल जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

First published on: Oct 26, 2022 09:58 AM
संबंधित खबरें