---विज्ञापन---

Rajasthan: सतीश पूनियां ने जानी हाड़ौती के किसानों की व्यथा, बोले- सरकार की उपेक्षा का दर्द झेल रहे हैं किसान

कोटा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां विगत 3 दिनों से हाड़ौती और चित्तौड़गढ़ के 4 दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह कल चित्तौड़गढ़ में और आज बूंदी ज़िले के गुडला गाँव के किसान भाइयों से मिलेl गुडला गाँव के किसान भाइयों से मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “भारी बारिश से […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 9, 2022 16:36
Share :
BJP State President Satish Poonia
सतीश पूनियां ने जानी हाड़ौती के किसानों की व्यथा

कोटा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां विगत 3 दिनों से हाड़ौती और चित्तौड़गढ़ के 4 दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह कल चित्तौड़गढ़ में और आज बूंदी ज़िले के गुडला गाँव के किसान भाइयों से मिलेl

गुडला गाँव के किसान भाइयों से मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “भारी बारिश से यहाँ के किसान जानकीलाल अपनी धान की खेती नष्ट होने से व्यथित हैं और केवल यहीं नहीं वरन पूरे हाड़ौती संभाग सहित राज्य के अनेक हिस्सों में प्रदेश के किसानों को भारी नुक़सान हुआ है, अभी तक नुक़सान का आकलन करने और तत्पश्चात् मुआवज़ा की व्यवस्था करने कोई सरकारी नुमाइंदा नहीं पहुँचा है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि, “बूंदी के ही किसान भौंरीलाल नायक को आँधी तूफ़ान के कारण क्षतिग्रस्त मकान की भरपाई भी अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि आपदा प्रबंधन का सहयोग भी अभी तक नहीं मिला है। यहाँ का किसान प्राकृतिक आपदा की मार के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की उपेक्षा और अनदेखी का दर्द भी झेल रहा है।”

बता दें कि प्रदेश में 1 साल के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां बीजेपी ने अभी से शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा नेता इन दिनों लगातार जिलों के दौरे करके मतदाताओं का मन टटोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कई जिलों के दौरे करने के बाद 9 और 10 अक्टूबर को बीकानेर और चूरू जिले के दौरे पर हैं, वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी आधा दर्जन जिलों के दौरे पर हैं जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं और आम जन के साथ संवाद भी कर रहे हैं। दोनों प्रमुख नेताओं के अलग-अलग दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 09, 2022 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें