Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) में मंत्री परसादी लाल मीणा का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिससे कांग्रेस सरकार घिर गई है। चनावी तैयारियों के बीच इसने बीजेपी को हमला करने का एक और मौका दे दिया है। इस वीडियो में मंत्री एक शख्स से कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि ‘तुझे बेईमानी से मत पेटी गायब करके चुनाव जितवाया था।’
वायरल वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा किशोरपुरा निवासी पूर्व सरपंच के पति रामजीलाल गांधी से बात करते हुए ऐसा कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो साल पुराना है। न्यूज़ 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीणा इस समय राज्य के चिकित्सा मंत्री हैं।
Health Minister of Rajasthan Parsadi Lal Meena openly says तुझे बेईमानी से मत पेटी ग़ायब करके जितवाया था
This constitutes an election offence under IPC & RPA
---विज्ञापन---Not only should he be acted upon but is this why Congress opposes EVMs & wants ballot paper? To steal mandate? pic.twitter.com/aq2GM497SC
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 21, 2023
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी ने इसे लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता रामविलास मीणा ने इसपर कहा है कि मंत्री के पाप का घड़ा भर चुका है। मीणा ने कहा कि मंत्री की बेईमानी और अत्याचार अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी विदाई तय है। बीजेपी ने कहा है कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें-घर बुलाया, नशीली चाय पिलाई और अश्लील वीडियो बनाए, दिखाकर कहती- 20 लाख दो, तभी डिलीट करुंगी
यह वीडियो लालसोट की संस्कृत पाठशाला का बताया जा रहा है। लगभग तीन मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं। तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे सामने आ जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर मंत्री का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें-राजस्थान के 79% विधायक करोड़पति; 46 MLA पर आपराधिक मामले, एक पर हत्या का मुकदमा