---विज्ञापन---

85 साल के बुजुर्ग दांतों से सवा क्विंटल से ज्यादा भार उठाकर बना चुके रिकॉर्ड, बोले- रेल का इंजन भी खींच सकता हूं

Unique Acrobat Jathedar Satnam Singh: पंजाब में एक ओर जहां युवा नशे के आदी हो रहे हैं, वहीं पंजाब के एक 85 साल के बुजुर्ग अपने अनोखे करतब से पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन अनोखे करतबबाज का नाम निहंग जत्थेदार सतनाम सिंह है, जो लुधियाना के रहने वाले है। 85 […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 4, 2023 14:49
Share :

Unique Acrobat Jathedar Satnam Singh: पंजाब में एक ओर जहां युवा नशे के आदी हो रहे हैं, वहीं पंजाब के एक 85 साल के बुजुर्ग अपने अनोखे करतब से पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन अनोखे करतबबाज का नाम निहंग जत्थेदार सतनाम सिंह है, जो लुधियाना के रहने वाले है। 85 साल के जत्थेदार सतनाम सिंह ने अपने दांतों से सवा क्विंटल से ज्यादा का भार उठाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा उन्होंने ट्रक और बड़ा 709 टेंपो को भी खींच चुके है।

2 बार पीते हैं खास पाउडर का शरबत

जब सतनाम सिंह से उनके करतब की प्रेरणा और उनकी मजबूती के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर आज तक उन्होंने कोई नशा नहीं किया है। इसके अलावा वो हर रोज सुबह काजू, बादाम, काले चने, काली मिर्च का बना हुआ एक पाउडर का शरबत पीते है। इस पाउडर का शरबत वो दिन में 2 बार पीते है।

---विज्ञापन---

टीवी से मिली प्रेरणा

वहीं, इस करतब की प्रेरणा के बारे में बताते हुए सतनाम सिंह ने कहा कि, उन्हें इस तरह का काम करने का आइडिया टीवी शो देखते हुए आया। टीवी में उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ज 40 किलों उठा रहा था। बस उस बुजुर्ग देखने के बाद उन्होंने भी कुछ ऐसा करना का सोच लिया। इसके बाद उन्होंने खूब सारे पत्थर इकट्ठे किए और सवा कुंटल वजन अपने दांतों से उठा लिया।

यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: संजय सिंह के घर ED की रेड, आप सांसद के पिता बोले- ये सिर्फ बदले की कार्रवाई

---विज्ञापन---

बॉलीवुड से आ चुका है बुलावा 

इसके बाद उनका मनोबल ओर ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने एक 709 टेंपो को खींच लिया। इस करतब को कुछ ही दिन बीते थे कि उन्होंने 45 निहंग सिंह बैठाकर को एक 32 फुट बड़ा ट्रक खींचा। इस कारनामे के बाद सतनाम सिंह बॉलीवुड की तरफ से मुंबई बुलाया गया। जहां उनका सारा खर्चा बॉलीवुड की कंपनी ने उठाया।

रेल की इंजन भी खींचेंने को तैयार

सतनाम सिंह ने बताया कि दिल्ली में किसान मोर्चे में उन्होंने लाइव आकर घोषणा की थी, किसान जब यह मोर्चा जीत जाएगे तो वो रेल का इंजन खींचेंगें। उन्होंने इसके लिए रेलवे डिपार्टमेंट से परमिशन के लिए कई बार सिफारिश की, लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिला। जैसे ही उन्हें रेलवे की तरफ से परमिशन मिली वो रेल की इंजन खींचेंगे।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 04, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें