लुधियाना से राजेश गौतम की रिपोर्ट: पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर की ओर से आज लुधियाना बस स्टैंड पर अचानक चेकिंग की गई। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की। मंत्री भुल्लर ने पूछताछ केन्द्र का रिकार्ड चैक किया। रिकार्ड में कुछ बसों के समय में हेरफेर दिखी। उन्होंने बस स्टैंड कर्मचारियों की क्लास भी ली। उन्होंने कहा कि रिकार्ड में लगातार बसों का समय नोट किया जाए।
संविदा कर्मचारियों को करेंगे स्थायी
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि जिनके पास डॉक्यूमेंट पूरे नहीं है उनका चालान काटा जाए। उन्होंने कहा कि हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं, उन्होंने बस स्टैंड के जीएम को कहा की जो भी प्राइवेट बसें यहां से सवारियां बैठाती है उनकी शिकायत पुलिस में करें। भुल्लर ने कहा कि लंबे समय से चल रही संविदा कर्मचारियों की मांगों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। और जो लोग योग्यता पूरी करते हैं उनको स्थायी किया जाएगा।
मंत्री बोले- अगली बार आप पर हो सकती है कार्रवाई
मंत्री भुल्लर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट महकमे में पारदर्शिता लाई जाएगी। इसके अलावा लुधियाना आरटीओ दफ्तर में बंद पड़े काम को लेकर उन्होंने कहा कि समराला के आर टी ए को इसका एडिशनल चार्ज दिया गया है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी किस्म की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बस स्टैंड के जीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि इस बार आपको कार्रवाई के लिए कह रहा हूं अगली बार इस तरह की अव्यवस्था दिखने पर आप पर भी कार्रवाई हो सकती है।
बस में महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए
मंत्री लालजीत भुल्लर ने सरकारी बस में चढ़ महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की। मंत्री भुल्लर ने उनसे पूछा कि यात्रा दौरान उन्हें क्या दिक्कतें आती है। कुछ महिलाओं ने बताया कि बस उनके स्टाप पर रुकती नहीं। भुल्लर ने ड्राइवरों को आदेश दिए कि महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए। महिलाओं को उनके बस स्टाप पर ही उतारा जाए ताकि उन्हें अपने मंजिल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न सामने आए।