---विज्ञापन---

पंजाब

‘श्री हरिमंदिर साहिब को धमकी भरे ईमेल भेजने वालों को मिलेगी मिसाली सजा’,  सीएम भगवंत

Panjab News: मंगवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री हरिमंदिर साहिब को धमकी भरे ई-मेल भेजने को एक अक्षम्य अपराध करार देते हुए, दोषियों को मिसाली सजा दिलाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से किसी भी तरह नहीं घबराने की अपील की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Jul 22, 2025 20:49
credit- BeFunky

Panjab News: श्रीहरिमंदिर साहिब को धमकी भरे ईमेल भेजने के बाद सीएम भगवंत मान ने संज्ञान लिया है। मंगवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री हरिमंदिर साहिब को धमकी भरे ई-मेल भेजने को एक अक्षम्य अपराध करार देते हुए, दोषियों को मिसाली सजा दिलाने का संकल्प लिया है। श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनियाभर से लोग इस पवित्र स्थान के दर्शन करते हैं और अपने परिवारों तथा संबंधियों की उन्नति व सुरक्षा के लिए अरदास करते हैं। हम किसी को इस पावन स्थल को धमकाने की इजाजत कैसे दे सकते हैं? मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से किसी भी तरह नहीं घबराने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे मामलों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

इनपुट मिला, जल्द खुलेगा केस

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच टीम को महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हो चुके हैं। सीएम ने भरोसा दिलाया कि यह मामला शीघ्र ही सुलझ जाएगा क्योंकि पुलिस पहले ही आरोपियों की पहचान कर चुकी है। भगवंत सिंह मान ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से पुष्टि की जा रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद विस्तार से जानकारी साझा की जाएगी।

---विज्ञापन---

बढ़ी निगरानी और सुरक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पवित्र स्थान की सुरक्षा को लेकर हर समय सतर्क है। यहां रोजाना लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी कहा है कि वह इस मामले से संबंधित कोई भी अहम जानकारी साझा करें। सीएम मान ने बताया कि पूरे हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अमृतसर में सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दोषी दुनिया के किसी भी कोने में छिप नहीं सकते और राज्य सरकार उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

 

---विज्ञापन---
First published on: Jul 22, 2025 08:48 PM

संबंधित खबरें