National Teacher Award, लुधियाना: पंजाब की मान सरकार इस साल शिक्षक दिवस के मौके पर लुधियाना जिले के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित करेंगी। इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की लिस्ट में स्कूल में पंजाब का पहला कंप्यूटर पार्क बनाने वाले शिक्षक अमृतपाल सिंह का नाम शामिल है।
इन शिक्षकों को मिलेगा अवॉर्ड
राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित होने वाले टीचर की लिस्ट में अमृतपाल सिंह और भूपिंदर गोगिया का नाम शामिल है। अमृतपाल सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपार पक्खोवाल के शिक्षक है। वहीं, भूपिंदर गोगिया सतपाल मित्तल स्कूल दुगरी के प्रिंसिपल है। इन दोनों शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बेहतरीन काम किये हैं, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने में काफी मदद मिली है।
शिक्षक ने सरकारी स्कूल को बनाया कंप्यूटर पार्क
सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक अमृतपाल सिंह ने साल 2017 में सरकारी स्कूल के अंदर पंजाब का पहला कंप्यूटर पार्क बनाया था। इसमें कंप्यूटर नेटर्किंग से जुड़े कई मॉडल्स तैयार किए गए। इसके साथ ही स्कूल में कंप्यूटर लैब भी बनवाई गई। आज इस लैब को थिन क्लाइंट नेटवर्किंग लैब के नाम से जानते है। इनता ही नहीं स्टूडेंट के लिए कंप्यूटर से जुड़े 30 मोबाइल गेम्स की डेवलप किए गए हैं। इसकी मदद से विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी सुविधा मिल रही है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के कई शहर और कस्बे जल्द बनेंगे स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन प्रोजेक्ट्स पर लगाई मुहर
2006 से शिक्षा क्षेत्र में दे रहे हैं योगदान
अमृतपाल सिंह पिछले 17 साल से शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। साल 2009 से अमृतपाल सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल छपार पक्खोवाल से जुड़कर लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र अपने अथक प्रयास के लिए अमृतपाल सिंह को 2021 में स्टेट अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें यूएएस की संस्था खालसा ग्लोबल रिच फाउंडेशन की तरफ से एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिल चुका है।