Suicide Case in Bathinda: पंजाब के बठिंडा जिले में आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपनी बहन की वजह से जीने की आस छोड़ मौत को गले लगा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका की बहन समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर, जांच कर शुरू कर दी है।
ये है मामला
मृतका की पहचान गुरदीप कौर के रूप में हुई, जो गांव चनारथल की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार, गुरदीप कौर ने 26 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए गुरदीप कौर के भाई वीर सिंह ने बताया कि उसकी बड़ी बहन गुरदीप का छोटी बहन सिमरजीत कौर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी झगड़े के चलते 24 सितंबर को लव कौर और शिंदरपाल कौर गुरदीप कौर के घर पहुंचे। जहां उन्होंने खूब हगामा किया और गुरदीप कौर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने काफी कठोर शब्दों में गुरदीप का अपमान भी किया। इस पूरी घटना से गुरदीप कौर काफी आहत हो गई थी। पहले तो उसने दो दिन तक किसी से बात नहीं की, उसके बाद 26 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: दरिंदगी की हदें पार, 3 दिन पत्नी को पीटता रहा, बेटी की हालत देख पिता की आंखों से आंसू निकले
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
इस मामले की जांच कर रहे ASI अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता वीर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपित सिमरजीत कौर, रामजीत सिंह, लव कौर और शिंदरपाल कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।