---विज्ञापन---

SIRHALI RPG ATTACK CASE: पंजाब पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा, LANDA के तीन गुर्गे अरेस्ट

SIRHALI RPG ATTACK CASE: पंजाब पुलिस ने सिरहाली आरपीजी अटैक केस में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पंजाब में एक ओर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आतंकवादी लाखबीर सिंह लांडा के इशारों पर काम करने वाले उसके तीन गुर्गों पर अरेस्ट किया है। उनके पास […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 27, 2022 19:03
Share :
SIRHALI RPG ATTACK CASE में तीन गिरफ्तार

SIRHALI RPG ATTACK CASE: पंजाब पुलिस ने सिरहाली आरपीजी अटैक केस में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पंजाब में एक ओर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आतंकवादी लाखबीर सिंह लांडा के इशारों पर काम करने वाले उसके तीन गुर्गों पर अरेस्ट किया है। उनके पास से एक लोडेड आरपीजी बरामद हुआ है। पुलिस ने यदविंदर सिंह द्वारा संचालित सब मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया है। कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा के निर्देश पर पूरे नेटवर्क को यदविंदर फिलीपींस से ऑपरेट करता है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक पकड़े गए लोगों की पहचान कुलबीर सिंह, हीरा सिंह, और दविंदर सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों तरन तारन में चंबल के रहने वाले हैं। तरनतारन में पुलिस थाना सिरहाली पर 9 दिसंबर की रात करीब 11:18 बजे आरपीजी से हमला हुआ था। इस मामले में पहले दो किशोरों समेत सात लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी के मुताबिक तरनतारन पुलिस ने ब्रिज बिलियांवाला में नाकाबंदी कर दो बाइक सवार कुलबीर सिंह और हीरा सिंह को गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

एसएसपी तरनतारन गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने फिलीपींस के मनीला में रहने वाले यदविंदर सिंह के निर्देश पर सिरहाली पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमले के दिन एक लोडेड आरपीजी दिया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी यादविंदर ने पुलिस थाने में आरपीजी हमला करने के लिए किशोरों को एक ट्यूटोरियल वीडियो भी भेजा था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 27, 2022 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें