---विज्ञापन---

पंजाब

बुलडोजर एक्शन के बाद कब तक खुलेगा शंभू बाॅर्डर? पंजाब-हरियाणा में एंट्री होगी आसान

पंजाब पुलिस ने 13 महीने से खनौरी बाॅर्डर पर धरना दे रहे किसानों को बुधवार शाम खदेड़ दिया और बाॅर्डर को आम लोगों के लिए खोल दिया। हालांकि अभी तक शंभू बाॅर्डर पर बैरिकेडिंग मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस आज हाईवे को आम लोगों के लिए खोल सकती है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 20, 2025 11:48
Shambhu Border Bulldozer Action
Shambhu Border Bulldozer Action

पंजाब के शंभू और खनौरी बाॅर्डर को देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाली करा लिया । इन दोनों बाॅर्डर पर करीब 1 हजार किसान पिछले 13 महीनों से धरना देकर बैठे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 800 किसानों को हिरासत में लिया है। इस बीच आज शंभू बाॅर्डर पर हरियाणा पुलिस का सख्त पहरा है। जबकि खनौरी बाॅर्डर से सभी बैरिकेड हटा लिए गए हैं। हालांकि शंभू बाॅर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग नहीं हटाई गई है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ये बाॅर्डर कब से आम जनता के लिए खुलेंगे?

2 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर एक्शन मोड में हैं। पुलिस यह कोशिश कर रही है कैसे भी करके आज से हाईवे को चालू करवाया जा सके। पूरे इलाके में करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी के आने-जाने पर पूरी पाबंदी है। फिलहाल नेट बंद कर दिया गया है। वहीं अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को जालंधर के हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किस अस्पताल में दाखिल? पंजाब पुलिस ने साधी चुप्पी

अचानक हुई कार्रवाई से किसान हैरान

बता दें कि बुधवार दोपहर को केंद्र और किसानों के बीच वार्ता विफल होने के बाद पुलिस ने किसान नेताओं को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद पुलिस खनौरी बाॅर्डर पहुंची और वहां मौजूद किसानों को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान हाईवे पर बनाए गए अस्थायी निर्माण को पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि मान सरकार एक साल बाद एक्शन में आई और किसानों के टेंटों पर बुलडोजर चला दिया। किसान अचानक हुई इस कार्रवाई से हैरान थे। बिना किसी चेतावनी और नोटिस के पंजाब सरकार ने किसानों को खदेड़ना शुरू कर दिया। जब पुलिस जगजीत डल्लेवाल को हिरासत में ले रही थी किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई। किसानों ने पुलिस को रोकने की कोशिश की। फिलहाल यह आरोप लग रहे हैं कि कारोबारियों की मांग पर पुलिस एक्शन में आई और किसानों को खदेड़ दिया। फिलहाल इस मामले में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने आप पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ेंः बुलडोजर एक्शन के बाद शंभु बाॅर्डर पर कैसे हैं हालात? खनौरी बाॅर्डर के आसपास इंटरनेट सस्पेंड

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 20, 2025 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें