स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह लगातार विवादों में हैं। कभी उन पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा, तो कभी उत्पीड़न का। अब इस पादरी पर एक महिला और एक युवक के साथ मारपीट का गंभीर आरोप है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
सामने आए CCTV वीडियो में बजिंदर सिंह को ऑफिस में एक बच्चे के साथ बैठी महिला पर कागज का ढेर फेंककर हमला करते देखा जा सकता है। इसके बाद महिला अपनी सीट से उठकर बजिंदर सिंह की तरफ बढ़ी और वह भी अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत करवाया।
महिला से पहले युवक के साथ मारपीट
महिला पर हमला करने से पहले बजिंदर सिंह सामने बैठे एक युवक के साथ मारपीट करता भी दिखाई दे रहा है। वह आक्रोशित होकर अपनी कुर्सी से उठा और युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
CCTV footage of self-styled Christian prophet Baljinder Singh’s office has gone viral, showing him beating his employees, including women. The footage is reportedly from February 2025. Notably, just a few days earlier, the Kapurthala Police had registered an FIR against him under… pic.twitter.com/x2JXF84JAt
---विज्ञापन---— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 23, 2025
ताजा मामले पर पादरी और पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, एक हफ्ते पहले ही बजिंदर सिंह 2018 के एक यौन उत्पीड़न मामले में छह अन्य आरोपियों के साथ मोहाली की एक अदालत में पेश हुए थे। बता दें कि पादरी के खिलाफ 3 मार्च को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
क्या है मामला?
20 जुलाई 2018 को बजिंदर सिंह को ज़ीरकपुर की एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। लंदन की फ्लाइट पकड़ने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पादरी ने उसके साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था। उसने धमकी दी थी कि यदि बात नहीं मानी गई या शिकायत की गई, तो वह वीडियो ऑनलाइन वायरल कर देगा।