---विज्ञापन---

पंजाब

Indian Deportees from US: दूसरे विमान से अमृतसर में उतरे 120 भारतीयों में किस राज्य के कितने लोग?

Indian Deportees from US: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 120 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। डिपोर्ट भारतीयों में सबसे ज्यादा फिर पंजाब के हैं और उसके बाद हरियाणा समेत भारत के अन्य राज्यों से हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 16, 2025 01:05

Indian Deportees from US: अवैध रूप से अमेरिका में बसे 120 प्रवासी भारतीय शनिवार देर रात यूएस के सैन्य विमान से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे। इन प्रवासियों में से 60 से अधिक पंजाब से और हरियाणा के 30 से अधिक हैं। बाकी अन्य राज्यों के बताए जा रहे। उत्तरप्रदेश, गोवा, राजस्थान, गुजरात, जम्मू और हिमाचल के लोग भी अवैध रूप से अमेरिका में बसे, जोकि अब भारत डिपोर्ट किए गए हैं। पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने अवैध प्रवासियों की पंजाब में लैंडिंग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सवाल किया है कि अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत आने वाले अमेरिका के सैन्य विमान गुजरात, हरियाणा, दिल्ली में क्यों नहीं उतर रहे? यह भाजपा द्वारा पंजाब की छवि खराब करने का प्रयास है।

11 दिन पहले 104 भारतीय हुए थे डिपोर्ट

गौरतलब है कि बीती 5 फरवरी को अमेरिकी सेना का विमान 104 भारतीयों को लेकर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करके पंजाब को बदनाम करना चाहती है कि निर्वासित भारतीयों को ले जाने वाला विमान अमृतसर में ही उतरे।

---विज्ञापन---

डिपोर्ट भारतीयों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहले पुष्टि की थी कि अमेरिका ने भारत को 487 अवैध प्रवासी भारतीयों के बारे में बताया है, निष्कासित किए जाने के आदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए हैं, लेकिन डिपोर्ट भारतीयों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

16 साल में 15000 से ज्यादा भारतीय निवार्सित

वहीं देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए बताया था कि अमेरिका से भारतीय प्रवासियों का निर्वासन कई वर्षों से चल रहा है। साल 2009 से अब तक 15668 अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किया जा चुका है, लेकिन यह प्रक्रिया नई नहीं है। कोई भी देश नियमों के अनुसार ही निर्वासन करता है, लेकिन भारत सरकार अपने नागरिकों के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 16, 2025 01:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें