---विज्ञापन---

लुधियाना में स्कूल का गिरा लिंटर, मलबे में दबे 4 टीचर, एक की मौत

Punjab News: पंजाब के लुधियाना जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के एक सरकारी स्कूल का लिंटर अचानक भरभराकर गिर गया। लिंटर के मलबे में चार टीचर दब गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में महिला टीचर की मौत हो गई है, जबकि चार शिक्षकों की हालत गंभीर बताई गई है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 23, 2023 16:29
Share :
Punjab News, Ludhiana News

Punjab News: पंजाब के लुधियाना जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के एक सरकारी स्कूल का लिंटर अचानक भरभराकर गिर गया। लिंटर के मलबे में चार टीचर दब गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में महिला टीचर की मौत हो गई है, जबकि चार शिक्षकों की हालत गंभीर बताई गई है।

1960 की है इमारत

जानकारी के मुताबिक हादसा बद्दोवाल क्षेत्र का है। यहां वर्ष 1960 में बनी एक इमारत में सरकारी स्कूल चलता है। बताया गया है कि स्कूल में दोपहर के वक्त सभी शिक्षक लंच कर रहे थे। इसी दौरान कमरे का लिंटर भरभराकर गिर गया। मलबे में चार टीचर दब गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः बाढ़ के हालात से निपटने के लिए फाजिल्का जिला प्रशासन ने की स्कूलों की छुट्टी; 26 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

---विज्ञापन---

स्कूल परिसर को किया सील

एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। कई घंटे के राहत कार्य के बाद चारों शिक्षकों को मलबे से निकाला गया। बताया गया है कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला शिक्षक की मौत हो गई है। जबकि तीन का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। स्कूल को चारों ओर से सील कर दिया गया है।

पंजाब की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 23, 2023 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें