School Bus Overturned in Gurdaspur, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर): गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक के गांव चक्कवाली में शनिवार को छात्रों से भरी स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनभर से अधिक बच्चे घायल हो गए, और 4 अध्यापकों को भी मामूली चोटें आई है। हालांकि, इस हादसे में किसी भी जान गई है। घायल बच्चों का इलाज बटाला के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। अभिभावकों ने इस हादसे का जिम्मेंदार बस के ड्राइवर को बताया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे करता है।
हादसा वाक्त मोबाइल चला रहा था ड्राइवर
हादसे वक्त बस में सवार विद्यार्थी ने बताया कि जिस वाक्त ये हादसा हुआ उस समय बस ड्राइवर मोबाइल चला रहा। इस वजह से उसे सामने पड़ी मिट्टी की ढ़ेर दिखाई नहीं दी, जिस पर चढ़कर बस पलट गई। वहीं, बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने इसके पहले भी इस बस ड्राइवर की लापरवाहियों की शिकायत स्कूल मेनेजमेंट को कर चुके है। हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि उनके पास आज तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: बठिंडा में युवक की हत्या, पहले कार से कुचला फिर हथियारों से काटा, तीन बहनों का इकलौता भाई
अभिभावकों ने पहले भी की थी ड्राइवर की शिकायत
बस में सवार छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि उन्हें बस पलटने की जानकारी गांव के लोगों ने दी है। सूचना मिलते ही बस में सवार बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। अभिभावकों आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पहले भी इस बस का चालक शिकायत मिली थी कि ये नशे करता है। अभिभावकों ने बताया कि जानकारी होते ही उन्होंने स्कूल प्रशासन में इसकी शिकायत की थी, लेकिन बस ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।