Rs. 26 Lakhs Gold in Toilet’s Dustbin,अमृतसर: श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट का दिमाग उस चकारा गया, जब उन्हें एयरपोर्ट के टॉयलेट से लाखों का सोना मिला। बताया जा रहा है कि सोना टॉयलेट के कूड़ेदान में पड़ा हुआ मिला। कस्टम विभाग के अधिकारियों के बताया कि सूचना मिली थी कि दुबई से अवैध रूप से सोना लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर विभाग ने दुबई से भारत पहुंची फ्लाइट संख्या 6E-1428 से उतरने वाले सभी यात्रियों की कस्टम चैकिंग की, लेकिन हैरानी की बात है कि इस दौरान किसी के पास से कुछ भी नहीं मिला था।
वॉशरूम के कूड़ेदान में मिला 26 लाख का सोना
इस बात को लेकर कस्टम विभाग के अधिकारियों के थोड़ा शक हुआ, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने बिना देरी किए एयरपोर्ट के कस्टम इलाके तलाशी करनी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान ही अधिकारियों को वॉशरूम के कूड़ेदान में एक पैकेट मिला। जिसे खोलने पर उसमे से दो कैप्सुल मिले। जब इसकी जांच की गई तो पचा चला कि दोनों कैप्सुल का वजन 635 ग्राम है। कस्टम विभाग को इसके अंदर 450 ग्राम सोना बरामद हुआ। जिसकी बाजार में 26,50,950 रुपये कीमत बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: देश में मां का चमत्कारी मंदिर, जहां पूरी होती संतान की मनोकामना, हर साल लगता लंगूरों का मेला
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि तस्कर सोने को किस तरह से और कहा पर छुपा कर लाया था।
दुबई से सोने की तस्करी
बता दें कि, दुबई से सोने की तस्करी की खबरे अक्सर आती रहती है। कुछ दिनों पहले भी पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा था। कस्टम ने आरोपी के पास 45.22 लाख रुपए के सोने को जब्त किया था।