Rs 21000 Crore Mundra Port Drugs Case: पंजाब के अमृतसर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 21000 करोड़ रुपये के मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। उसने कोर्ट में पेशी के दौरान ले जाते समय पुलिस को चकमा दिया। उसे गुजरात के कच्छ से अमृतसर ले आया जा रहा था।
कच्छ से लौटते समय पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपी
मामले में पश्चिमी कच्छ के पुलिस अधीक्षक महेंद्र बगड़िया ने बताया कि आरोपी का नाम जोबनजीत सिंह संधू है। वह भुज की जेल में बंद था। उसे एक अन्य मामले में अमृतसर की अदालत में पेश किया गया, जहां से वापस कच्छ लौटते समय वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। फिलहाल, उसका पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उसे पकड़ने का प्रयास जारी है।
Mundra Port in India serves as alternative route for Israel amid Red Sea threats
Israeli Transport Minister Miri Regev says goods bound for Israel will be delivered to the UAE through Mundra Port in India amid Houthi threats in the Red Sea.
---विज्ञापन---Goods departing from Mundra Port will… pic.twitter.com/1H9FSUFvAD
— Middle East Monitor (@MiddleEastMnt) February 14, 2024
मुंद्रा पोर्ट मामला क्या है?
मुंद्रा पोर्ट गुजरात में है। यहां 2021 में 2988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 21000 करोड़ रुपये आंकी गई। यह ड्रग्स आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रजिस्टर्ड एक कंपनी ने मंगाई थी। जांच के दौरान पता चला कि ड्रग्स अफगानिस्तान में तैयार किया गया था। इसे ईरान के बंदर अब्बा पोर्ट के रास्ते मुंद्रा पोर्ट लाया गया था। इस पर एजेंसियों ने दिल्ली, अहमदाबाद, मांडवी, गांधीधाम और चेन्नई में कई परिसरों पर छापेमारी की गई।
Always love to visit Mundra port and to see the power of India. pic.twitter.com/YUevXRWzgV
— Kobbi Shoshani 🇮🇱 (@KobbiShoshani) February 13, 2024
यह भी पढ़ें: कौन हैं चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले इस्तीफे की अटकलें तेज
कई लोग गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक एम सुधाकर और उनकी पत्नी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 7 फर्मों और 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन था गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला, जिसे AGTF ने एनकाउंटर में किया ढेर