---विज्ञापन---

कौन था गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला, जिसे AGTF ने एनकाउंटर में किया ढेर

Gangster Gurmeet Singh Alias Kala Dhanuala Encounter: पंजाब पुलिस की AGTF ने गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर बरनाला जिले में किया गया। काला धनौला पर 60 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 18, 2024 22:19
Share :
Gangster Gurmeet Singh Kala Dhanaula
गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला को एनकाउंटर में पुलिस ने किया ढेर

Who Was Gangster Gurmeet Singh Alias Kala Dhanaula: पंजाब पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के साथ हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला की मौत हुई। उस पर कई गंभीर मामले दर्ज थे। एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट के जरिए दी।

इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर घायल

---विज्ञापन---

डीजीपी गौरव यादव ने बताया पंजाब पुलिस की एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स ने बरनाला जिले के बड़बर एक फार्महाउस में वांटेड ए श्रेणी के गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला (Gurmeet Singh Alias Kala Dhanaula) को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। उन्होंने कहा कि क्रॉस-फायरिंग में एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए।

कौन था गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला?

डीजीपी ने कहा कि गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ 60 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पुलिस अपराध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनकाउंटर में एजीटीएफ के आईजी संदीप गोयल और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ शामिल थे।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने 533 गलत बिलों के लिए ठोका 3 करोड़ जुर्माना, ’बिल लाओ इनाम पाओ’के विजेताओं को बांटे इनाम

काला धनौला के तीन साथी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने काला धनौला के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है। ये तीनों उसका हर आपराधिक घटनाओं में साथ देते थे। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: 

क्या नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस छोड़ने वाले हैं? एक बार फिर अटकलें शुरू

कौन हैं चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले उनके इस्तीफे की अटकलें तेज

 

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 18, 2024 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें