---विज्ञापन---

पंजाब

…और जब गोलगप्पे-आईसक्रीम का मजा ले रहे लोगों के लिए काल बनकर आया ट्रॉला; ले ली इतनों की जान

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई और घायल भी हो गए। वाकया उस वक्त का है, जब शनिवार देर रात खाना वगैरह खाकर टहलने निकले लोग गोल गप्पे का मजा ले रहे थे। अचानक सड़क पर दौड़ रहा एक ट्रॉला बेकाबू हुआ और […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Aug 27, 2023 17:04

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई और घायल भी हो गए। वाकया उस वक्त का है, जब शनिवार देर रात खाना वगैरह खाकर टहलने निकले लोग गोल गप्पे का मजा ले रहे थे। अचानक सड़क पर दौड़ रहा एक ट्रॉला बेकाबू हुआ और इन्हें रौंदता हुआ एक दुकान में जा घुसा। इस घटना में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस लापरवाही के आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

  • गुरदासपुर जिले के गांव चावा मौड़-लमीन कराल चौक पर शनिवार देर रात रेहड़ियों और वाहनों को रौंदकर दुकान में घुसा ट्राला

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान स्थानीय ग्रामीण अजय कुमार, राजस्थान के काबड़ा मागरा निवासी किरण दास और उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मानकपुर के रहने वाले सुलेमान के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी मिली है कि शनिवार देर रात एक ट्रॉला गुरदासपुर से मुकेरियां की तरफ जा रहा था। गांव चावा मौड़-लमीन कराल चौक पर यह अचानक चालक के संतुलन से बाहर हो गया। इसके बाद सड़क किनारे लगी आईसक्रीम, प्लास्टिक के सामान और गोलगप्पे की रेहड़ियों को रौंदते हुए नौशहरा के गोपाल सिंह नामक शख्स के जनरल स्टोर में जा घुसा। इससे पहले दो स्कूटी भी ट्राले की चपेट में आ गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बंगाल के पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 6 लोगों की मौत; 100 से ज्यादा घरों में आई दरारें

---विज्ञापन---

हादसे की सूचना पाकर पुरानाशाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बारे में पुरानाशाला के थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात एक ट्रॉले के चालक की लापरवाही की वजह से तीन लोगों की जान चली गई। इनमें राजस्थान का किरण दास आईसक्रीम की रेहड़ी लगाता था, सुलेमान रेहड़ी पर प्लास्टिक का सामान बेचता था। सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों के अलावा मारा गया अजय कुमार नामक तीसरा स्थानीय युवक यहां गोल गप्पे खाने आया था। यहां सामान खरीद रहे शिकन कुमार निवासी बिहार, लखविंदर सिंह निवासी नौशहरा बहादुर और गोलगप्पे की रेहडी लगाने वाला सुरिंदर जख्मी भी हो गए।

First published on: Aug 27, 2023 05:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.