Punjab’s 6 Cities in The List Of Clean Air Survey, चंडीगढ़: पंजाब के छह शहर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में विभिन्न श्रेणियों में रैंक करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, राज्य का कोई भी शहर टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में लुधियाना को 26वां और अमृतसर को 36वां स्थान दिया गया है, जबकि तीन से 10 लाख के बीच आबादी वाले शहरों में पटियाला को 10वां और जालंधर को 36वां स्थान दिया गया है।
-
मध्य प्रदेश के इंदौर को पहला, उत्तर प्रदेश के आगरा को दूसरा और महाराष्ट्र के ठाणे को तीसरा स्थान
बता दें कि केंद्र सरकार के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के इंदौर को पहला स्थान मिला था, वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा को दूसरा और महाराष्ट्र के ठाणे को तीसरा स्थान मिला है। यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने साझा की है। यहां बता दें कि यह सर्वे सीपीसीपी ने कराया है। इस सर्वेक्षण में सीपीसीपी के तहत 131 शहरों की वायु गुणवत्ता को शामिल किया गया है। इस सर्वेक्षण में तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश का परवाणु शीर्ष पर रहा।
तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में दो शहरों ने जगह बनाई है। इनमें पठानकोट और डेरा बाबा नानक को 32वां और राज्य का प्रवेश द्वार माने जाने वाले डेराबस्सी को 37वां स्थान मिला है। राज्य सरकार ने इन शहरों में हवा को साफ करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। डेरा बाबा नानक से लेकर डेराबस्सी तक एयर प्यूरीफायर लगाए गए। इसके अलावा इन इलाकों में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। इसके साथ ही ई-वाहनों को भी प्रोत्साहित किया गया है।
<>