Punjab Will Become a Garbage Free: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वार प्रदेश के विकास के लिए लगातार नए-नए आयाम तलाशे जा रहे हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा हैं। इसी के तहत अब पंजाब को कचरा मुक्त बनाने के लिए खास प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने खन्ना शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट के पहले पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है।
Our vision, Punjab’s mission!
---विज्ञापन---Khanna sets the example for a #GarbageFreePunjab under the leadership of CM @BhagwantMann & Minister @TarunpreetSond –
✅Minister Tarunpreet Singh Sond inagurates Punjab’s 1st waste segregation project in Khanna.
✅Launched Toll-free helpline… pic.twitter.com/0jkGeDZxqy---विज्ञापन---— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 6, 2025
डोर-टू-डोर होगा कलेक्ट होगा कचरा
कैबिनेट मंत्री सोंद ने बताया कि 4 करोड़ रुपये की लागत वाला यह पायलट प्रोजेक्ट एक साल तक चलेगा। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पंजाब के बाकी इलाकों में भी शुरू किया जाएगा। पंजाब सरकार राज्य को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना शहर के हर वार्ड के घर-घर से गीला और सूखा कूड़ा-ठोस कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा किया जाएगा। इसके साथ ही खन्ना शहर में किसी भी जगह पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, पर जारी रहेगी पढ़ाई; जानें क्या कहता है UT प्रशासन का आदेश
60 मिनट के भीतर होगा समस्या का समाधान
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना के सभी रिहायशी, कमर्शियल और स्ट्रीट वेंडर्स को एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाएगा, जो एक ऐप से जुड़ा होगा। कूड़ा उठाने का एक मामूली बिल हर यूजर को मैसेज के जरिए उनके मोबाइल पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यूजर बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं। इसके लिए एक शिकायत सेल भी स्थापना की जाएगी। जिसका टोल फ्री नंबर 1800-121-5721 है। इस नंबर पर शिकायत करने के 60 मिनट के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा।