---विज्ञापन---

केरल का NORKA मॉडल अपनाएगा पंजाब, कैबिनेट मंत्री ने बताई खासियत

Punjab Will Adopt Kerala's NORKA Model: पंजाब एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इन दिनों केरल यात्रा पर है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने एक ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पंजाब सरकार केरल के NORKA मॉडल को अपनाएंगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jul 26, 2024 12:20
Share :
Punjab Will Adopt Kerala's NORKA Model

Punjab Will Adopt Kerala’s NORKA Model: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में कनून व्यवस्था को सुधारने की दिशा लगातार काम कर रही हैं। इसी सिलसिले में सरकार ने अवैध प्रवासन को रोकने और NRI मामलों में बुनियादी सुविधाएं को सुनिश्चित करने के लिए केरल मॉडल को अपनाने का फैसला किया है। इस फैसले का ऐलान पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपनी केरल यात्रा के दौरान किया है। उन्होंने इस दौरे के दौरान NORKA (Non-Resident Keralites Affairs) विभाग की सफलता के बारे में स्टडी की।

पंजाब में बनेगी NORKA जैसी एजेंसी

पंजाब मंत्री धालीवाल ने अवैध प्रवास को रोकते हुए कानूनी प्रवास को सुनिश्चित करने और श्रमिकों के सुरक्षा को लेकर केरल मॉडल की काफी तारीफ की। मंत्री धालीवाल ने कहा कि पंजाब भी इसी तरह की रणनीति अपनाते हुए अपने नागरिकों को अवैध प्रवास से बचाएगा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी NORKA जैसी ही एक समर्पित एजेंसी स्थापित करेगी, ताकी पंजाबी NRI को मदद दी जा सके और प्रवास को विनियमित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने किए शक्तिपीठ के दर्शन, निगम चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

पंजाब सरकार उठाएगी जरूरी कदम

मंत्री धालीवाल ने बताया कि यह एजेंसी पंजाब में अवैध प्रवास को रोकने के साथ साथ सुरक्षित कानूनी प्रवास को बढ़ावा देने, पंजाबी NRI को जरूरी सर्विस प्रदान करने और कौशल विकास के साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर काम करेगी। कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अवैध प्रवास को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।

First published on: Jul 26, 2024 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें