Punjab Road Accident Birthday Celebration Turned into Mourning: पंजाब के मसलियां में हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नकोदर रोड नेशनल हाईवे पर हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। हादसे के शिकार लोग बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर मलसियां से गांव मूसेवाल जा रहे थे।
केक लेकर जा रहे थे सभी
इस घटना को लेकर गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव मूसेवाल ने बताया कि उसका छोटा भाई सुखदेव सिंह (36) अपने मोटरसाइकिल पर पत्नी लखविन्द्र कौर, बेटे मनकीरत सिंह (1) और अनिल ठाकुर हाल निवासी मलसियां (बिहार) के साथ मलसियां से केक लेकर गांव मूसेवाल जा रहे थे। इस दौरान जब वे बिल्ली चहारमी अड्डे के नजदीक पहुंचे तो, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे टिप्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- आधी रात जला रहे थे लाश, भाई आया और चिता बुझाकर उठा ले गया…ससुरालियों की घिनौनी करतूत आई सामने
घायलों को नकोदर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया
इस हादसे के वक्त आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया। जिसके बाद एम्बुलेंस द्वारा घायलों को नकोदर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने लखविन्द्र कौर व मनकीरत सिंह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा घायल सुखदेव सिंह व अनिल ठाकुर को प्राथमिक सहायता देकर जालंधर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां अनिल ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया।
टिप्पर चालक फरार
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि कल मेरे भतीजे का जन्मदिन था और घर में खुशी का माहौल था, परंतु आज तीनों की मौत से खुशियां गम में बदल गईं। इस हादसे के संबंध में एस.एच.ओ. शाहकोट जसविन्द्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल नकोदर के लिए भेज दिया गया है।