---विज्ञापन---

आधी रात जला रहे थे लाश, भाई आया और चिता बुझाकर उठा ले गया…ससुरालियों की घिनौनी करतूत आई सामने

Punjab Crime: पटियाला में एक महिला का कत्ल करने के बाद उसके ससुरालियों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है। इस बात की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वालों ने तुरंत शमशान घाट पहुंचकर चिता पर पानी डालकर आग बुझा दी।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 13, 2023 14:39
Share :
Punjab Crime, Patiala Crime, Crime News, Punjab News, Hindi News, Patiala News

Punjab Crime: पंजाब के पटियाला में एक महिला का कत्ल करने के बाद उसके ससुरालियों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है। इस बात की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वालों ने तुरंत शमशान घाट पहुंचकर चिता पर पानी डाल आग बुझा दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव उठवाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, जब मायके वाले श्मशान घाट पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

यह घटना नाभा के अलहौरा गेट की है, जहां पुलिस ने मृतक परमजीत कौर (23) के भाई सुरजीत सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत पर परमजीत कौर के पति निम्मा राम, सास रेखा, ससुर जग्गा राम, ननद अंजू व सपना और चाचा ससुर कश्मीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

नवंबर 2021 में हुई थी शादी

सुरजीत सिंह ने बताया कि उनकी बहन परमजीत कौर की शादी नवंबर 2021 में निम्मा राम के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे सुरजीत सिंह को परमजीत कौर के चाचा ससुर कश्मीर सिंह ने फोन कर बताया कि परमजीत की मौत हो गई है। संगरूर के रामनगर बस्ती के निवासी सुरजीत अपनी बहन की मौत की सूचना मिलते ही नाभा के लिए निकल गए। जब वे नाभा पहुंचे तो, आरोपी अंजू और सपना ने बताया कि परमजीत को अस्पताल लेकर गए हैं, उसके बाद वह अपनी बहन की तलाश में हॉस्पिटल की तरफ भागे, लेकिन अस्पताल में उन्हें बहन नजर नहीं आई ना ही उसका कोई पता चला।

यह भी पढ़ें- तरनतारन में फायरिंग के बाद गायब हुआ ड्रोन जब्त, बीएसएफ ने जब्त की 21 करोड़ की हेरोइन

---विज्ञापन---

पानी डाल आग बुझाना शुरू कर दिया

इस दौरान उन्हें किसी ने बताया कि परमजीत कौर की मौत होने के बाद उसके ससुराल वाले अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट की तरफ लेकर गए हैं, जिसके बाद वह शमशान घाट की तरफ पहुंचे तो, वहां पर देखा कि आरोपियों ने उनकी बहन की चिता को आग लगा दी है। बहन की चिता जलती देख उन्होंने तुरंत पानी डाल बुझाना शुरू कर दिया, क्योंकि बहन के ससुरालियों ने उन्हें अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी तक नहीं दी थी। उनकी बहन का कत्ल कर शव को खुरद-बुरद करने की कोशिश की गई थी।

सुरजीत ने इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद चिता बुझाते हुए अधजली डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। इस दौरान कोतवाली नाभा पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने ससुरालियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 13, 2023 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें