---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब के 23 जिले बाढ़ की चपेट में, 30 की मौत, आपदा प्रभावित राज्य घोषित, देखें तस्वीरें

पंजाब में लगातार बारिश हो रही है और इसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। अब तक 30 लोगों की मौत की खबर मिल रही है और कई लोगों को अपना घर छोड़कर रिलीफ कैंप में रह रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 3, 2025 13:05

पंजाब में पिछले कई दिनों से बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाया हुआ है और पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, राज्य सरकार ने सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया है। इस आपदा ने अब तक 30 लोगों की जान ले ली है। वहीं, पंजाब के लोगों के लिए राहुल गांधी ने चिंता जताते हुए पीएम मोदी से राहत पैकेज की मांग की है। कई नदियां खतरे के निशान के पास बह रही हैं, जिसके कारण कई जिलों में अलर्ट दिया गया है। पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे।

देखें कई जगहों के डराने वाले Video

वहीं, पंजाब से कई सारी ऐसी वीडियो सामने आ रही हैं, जिन्हें आप देखकर चौंक जाएंगे। क्योंकि भयंकर बारिश ने राज्य के कई जिलों का बुरा हाल कर दिया है और स्थिति बाढ़ जैसी बन गई है। चलिए आपको इन वीडियोज के जरिए पंजाब राज्य का हाल बताते हैं। पंजाब के फिरोजपुर में भारतीय सेना और स्थानीय लोग मिलकर हबीब के बांध तटबंध पर मरम्मत काम कर रहे हैं। राज्य में भारी बारिश के बाद बांधों का वॉटर लेवल बढ़ गया है।

---विज्ञापन---

सड़कें पानी में डूबी

पंजाब में भारी बारिश के बाद राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं। अमृतसर के अजनाला के गग्गू महल गाव की सामने आ रही तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना बुरा हाल हो गया है। सड़कें पानी में डूबी होने के कारण लोग पानी से होकर गुजर रहे हैं।

जानवरों का भी हुआ बुरा हाल

पंजाब में बाढ़ के कारण हालात इतने खराब हैं कि इंसान के अलावा बेचारे जानवर भी खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। वहीं, पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट कर बताया कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, राज्य के सभी आईपीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला लिया है। वहीं, पुलिसिंग के अलावा, इस संकट की घड़ी में अपने साथी नागरिकों के साथ खड़े होना अपना मानवीय कर्तव्य समझते हैं।

पंजाब में बाढ़ के कारण गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, अमृतसर, जालंधर, रूपनगर, फिरोजपुर और मानसा समेत कम से कम 12 जिलों के 1,300 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- पंजाब के 12 जिलों में बाढ़ से तबाही, 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित

First published on: Sep 03, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.