Punjab Police Exposed Sex Racket in Chandigarh, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में स्थित स्पा सेंटर के पर्दे के पीछे चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां अचानक छापेमारी के दौरान 4 लड़कियों को रेस्क्यू किया और महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए आरोपियों में महिला और एक व्यक्ति खुद को इस स्पा सेंटर का मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट बता रहे थे। वहीं गिरफ्तार होने वाला तीसरा आरोपी खुद को कस्टमर बता रहा हैं। आरोपियों की पहचान सेंटर मैनेजर सिमरनजीत कौर, रिसेप्शनिस्ट अमन और ग्राहक हरगुण सिंह भाटिया के रूप में हुई है।
सिमरनजीत कौर धनास के मिल्क कॉलोनी, अमन जीरकपुर और हरगुण सिंह भाटिया चंडीगढ़ सेक्टर-21A का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: तुम मेरे पति का पीछा छोड़ दो, नहीं तो…कहते ही भजन गायिका पर की थप्पड़-मुक्कों की बारिश
ग्रहक बना पुलिस वाला
पुलिस ने बताया कि PCR को सूचना मिली थी कि सेक्टर-32डी के लोटस स्पा में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने एक टीम बनाई। इसके बाद जाल बिछाते हुए एक व्यक्ति को स्पा सेंटर में ग्राहक बनाकर भेजा। जब वहां डील फिक्स हो गई तो उस व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया। वहीं, स्पा सेंटर से 4 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया।
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया हैं। बता दें कि, इस स्पा सेंटर की शिकायत डीएसपी दक्षिण दलबीर सिंह ने की हैं।