---विज्ञापन---

तुम मेरे पति का पीछा छोड़ दो, नहीं तो…कहते ही भजन गायिका पर की थप्पड़-मुक्कों की बारिश

Woman Slaps Bhajan Singer, लुधियाना: जिले के डाबा में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला इलाके में रहने वाली भजन गायिका के घर घुस कर उसके साथ मारपीट करने लगी। इतना ही नहीं उस महिला ने गायिका के घर के बाहर खड़े होकर धमकियां भी दी। पीड़ित भजन गायिका का नाम स्नेहा साहिबा […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 18, 2023 12:40
Share :

Woman Slaps Bhajan Singer, लुधियाना: जिले के डाबा में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला इलाके में रहने वाली भजन गायिका के घर घुस कर उसके साथ मारपीट करने लगी। इतना ही नहीं उस महिला ने गायिका के घर के बाहर खड़े होकर धमकियां भी दी। पीड़ित भजन गायिका का नाम स्नेहा साहिबा है, जो जागरण में भजन गाती और टैटू बनाने का काम करती हैं।

भजन गायिका पर थप्पड़ों की बरसात

पीड़ित गायिका ने पूरी वारदात के बारे में बताते हुए कहा कि 16 सितंबर को उसके घर बाहर एक कार खड़ी हुई, जिसमें एक महिला निकली। महिला ने पाड़ोंसियों से बात करके गायिका के घर की बेल बजाई। साहिबा को लगा कोई टैटू बनवाने आया है। उसने दरवाजा खोला और महिला के घर में बुलाया, घर में घुसते ही महिला ने सहिबा पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। इतना ही नहीं महिला ने गायिका के पेट में भी लात मारी। सहिबा के साथ मारपीट करने के बाद महिला घर के बाहर निकली और गेट पर लात मारते हुए धमकियां देने लगी।

ये सारी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसकी एक क्लीप सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 की विनर टीम को पंजाब CM भगवंत मान की बधाई, कहा- शाबाश, वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं

आरोपी महिला ने दी धमकियां

आरोपी महिला कहना है कि गायिका स्नेहा सहिबा का उसके पति के साथ अफेयर है। घर के बाहर धमकियां देते हुए भी महिला गायिका से उसके पति का पीछा करना छोड़ने के लिए कह रही थी।

वहीं, अफेयर वाली बात को लेकर गायिका का कहना है कि वो उसके पति को ठीक से जानती तक नहीं है। लगभग एक साल पहले उस महिला के पति ने शायद एक इंटरव्यू के लिए कॉल या मैसेज किया था। इसके बाद से उसकी कभी उससे दोबारा बातचीत नहीं हुई।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले को लेकर थाना डाबा के SHO कुलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले को समझने के लिए दोनों पक्षों को थाना में बुलाया है। उसके बाद CCTV के आधार पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 18, 2023 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें