चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को राज्य के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों आदि समेत संवेदनशील स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस विशेष अभियान ‘आपरेशन ईगल’ मे एक भगौड़ा समेत पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई थी।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के निर्देश पर राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए 28 पुलिस जिलों में समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल (एडीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान, पुलिस टीमों ने समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध 22 एफ. आईआर दर्ज की हैं।
और पढ़िए –गुजरात के मेहसाणा में पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरा दक्षिण कोरियाई शख्स, अस्पताल में तोड़ा दम
डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन ईगल के अंतर्गत चलाई गई इस विशेष मुहिम के दौरान 6 लाख रुपए की नकदी, एक हथियार, 277.45 ग्राम हेरोइन, 4880 नशीली गोलियां, 41 बोतलें शराब, 2.75 किलो अफ़ीम और 77.50 किलो भुक्की भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि एसपी रैंक के अधिकारी की देख-रेख अधीन अलग-अलग पुलिस टीमों से तरफ से 110 रेलवे स्टेशनों, 153 बस अड्डों पर चैकिंग की गई। इसके इलावा 5000 से अधिक पुलिस मुलाजिमों के योग्य तालमेल वाले 500 से अधिक मज़बूत नाके भी डिप्टी सुपरडेंट पुलिस की देख-रेख अधीन लगाए गए जिससे आम लोगों के लिए कम से कम असुविधा को यकीनी बनाते हुए शक्की वाहनों,व्यक्तियों की गहराई से तलाशी की जा सके।
डीजीपी ने बताया कि आपरेशन के दौरान 14,366 लोगों से पूछताछ की गई। इसी तरह पुलिस मुलाजिमों ने ‘नाकों’ पर 13021 दो-पहिया वाहनों और 8929 चार पहिया वाहनों की चैकिंग की और उल्लंघन करने वालों के 1671 चालान किये गए, जबकि 181 वाहन ज़ब्त किये गए। यह आपरेशन राज्य भर में प्रातः काल 11 बजे से शाम 4 बजे तक सिंक्रोनाइजड तरीके से चलाया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ