---विज्ञापन---

18 KG हेरोइन बरामद कर चुकी पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के उरी से धरे 5 और तस्कर; मिला ये सब

गुरदासपुर/जम्मू: पंजाब पुलिस की गुरदासपुर टीम ने नार्को टैरेरिज्म का भंडाफोड़ करते हुए जम्मू-कश्मीर के उरी से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों से एक ग्लॉक पिस्टल, दो मैगजीन, 46 कारतूस और सवा 11 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक नशा तस्करी के एक मामले को […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 10, 2023 17:03
Share :

गुरदासपुर/जम्मू: पंजाब पुलिस की गुरदासपुर टीम ने नार्को टैरेरिज्म का भंडाफोड़ करते हुए जम्मू-कश्मीर के उरी से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों से एक ग्लॉक पिस्टल, दो मैगजीन, 46 कारतूस और सवा 11 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक नशा तस्करी के एक मामले को ट्रेस करते हुए सेना की मदद से पकड़े गए इन पांचों लोगों के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पंजाब के गांवों के कई तस्करों के साथ संपर्क होने की बात सामने आई है। साथ ही इनमें से एक के मोबाइल फोन को खंगाने पर अमेरिका में रह रहे मोगा मूल के एक संदिग्ध की जानकारी मिली है। फिलहाल इनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • गिरफ्तार एक आरोपी के मोबाइल डिटेल से मिला अमेरिका में रह रहे मोगा मूल के संदिग्ध का संपर्क

डीआइजी नरेंद्र भार्गव ने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने 27 जुलाई को संदीप कौर, कुलदीप सिंह और विक्रम सिंह नामक तीन आरोपियों को 18 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उन्हें यह खेप जम्मू-कश्मीर के तस्करों ने पंजाब में सप्लाई करने के लिए भेजी थी। इसके बाद एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में छापेमारी की।

डीआइजी भार्गव ने बताया कि सेना की मदद से चलाए गए इस ऑपरेशन में दीनानगर एएसपी आदित्य वारियर की टीम ने उरी इलाके के गांव मारिया कमलकोट निवासी रवील कटारिया, गांव ढाणी सीदान के इम्तियाज अहमद, उसके भाई मुख्तियार अहमद के अलावा गांव ढाणी के फियाज अहमद और नफीज अहमद मुहम्मद लतीफ को गिरफ्तार किया। मंगलवार शाम तक चार तस्करों को गिरफ्तार करने के अलावा इम्तियाज अहमद को बारामूला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने तस्करों के पास से 11.20 लाख रुपये नकद, एक ग्लॉक पिस्टल, दो मैगजीन और 46 कारतूस भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें: 12 किलो चिट्टे के साथ 3 को धरा; Pak तस्करों के संपर्क में थे आरोपी

पुलिस अधिकारी के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि पकड़े गए पांचों आरोपी पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के सीमावर्ती गांवों के कई तस्करों के संपर्क में हैं। ये इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर से पंजाब में हेरोइन की खेप सप्लाई कर चुके हैं। वहीं हालिया कार्रवाई में इनमें से एक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगालने पर मोगा के एक संदिग्ध का नंबर भी मिला, जो फिलहाल अमेरिका में रहता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 10, 2023 04:57 PM
संबंधित खबरें