---विज्ञापन---

पंजाब

13225 ग्राम पंचायतें, 1.33 करोड़ वोटर्स और…पंजाब में आज वोटिंग जारी, जानें कब घोषित होंगे परिणाम?

Punjab Panchayat Elections Voting: पंजाब के 13,225 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह ही वोटर्स लाइन में खड़े होकर वोट कर रहे हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 15, 2024 11:18
Punjab Panchayat Elections Voting

Punjab Panchayat Elections Voting: पंजाब में आज पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। राज्य के 13,225 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम चार बजे तक चलेगी। पंजाब पंचायत चुनाव में सुबह 10 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम को ही चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरपंच के लिए वोट पर्ची गुलाबी रंग की दी जा रही है और पंच के लिए सफेद रंग की पर्ची दी जा रही है।

---विज्ञापन---

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में ग्राम पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया और शाम 4 बजे तक चलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव के लिए राज्य में 19,110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1,187 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

9,398 ग्राम पंचायतों का चुनाव

एक अधिकारी के अनुसार 9,398 ग्राम पंचायतों में ‘सरपंच’ का चुनाव करेंगी। सरपंच पद के लिए 3,798 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सरपंच पद के लिए 25,588 उम्मीदवार और पंच पद के लिए 80,598 उम्मीदवार मैदान में हैं। कई मतदान केंद्रों के बाहर सुबह ही बुजुर्ग, महिलाएं और युवा कतारों में खड़े देखे गए हैं। इस चुनाव के लिए कुल 1.33 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। वहीं करीब 96,000 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

सीएम मान की अपील

बता दें कि बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पिछले महीने विधानसभा द्वारा पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के परिणामस्वरूप ये चुनाव राजनीतिक पार्टियों के चिन्ह के बिना हो रहे हैं।

First published on: Oct 15, 2024 10:30 AM

संबंधित खबरें