---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab Nikay Chunav Result 2025 : पंजाब निकाय चुनाव में AAP सबसे आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर, जानें BJP और अकाली दल का क्या है हाल

Punjab Local Body Election Result 2025 Live : पंजाब की 22 जिला परिषद की 347 जोन और 153 पंचायत समितियों की 2,838 जोन के लिए करीब 9,000 उम्मीदवारों चुनाव लड़ा था. यहां करीब 196 उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 23, 2025 00:05
Punjab
Punjab Nikay Chunav Result : पंजाब निकाय चुनाव में बैलेट पेपर से वोटिंग हुई थी, जिसकी वजह से नतीजे देरी से आ रहे हैं.

Punjab Zila Parishad, Block Samiti Results Live Updates : पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. पंजाब की 22 जिला परिषद की 347 जोन और 153 पंचायत समितियों की 2,838 जोन के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. बैलेट पेपर से हुई वोटिंग की वजह से नतीजों में देरी हो रही है. जिला परिषद (Punjab Zila Parishad) और पंचायत समिति (Punjab Block Samiti Results) के लिए 141 जगहों के 154 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. आज करीब 9,000 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलासा होगा. पंचायत समितियों की सीटों के लिए 8,314 और जिला परिषद के लिए 1,265 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. इनमें से 196 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.

अभी तक 2,838 पंचायत समितियों में से 675 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से आम आदमी पार्टी ने 442 पंचायत समितियों पर कब्जा कर लिया हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसने 116 पंचायत समितियां जीती हैं. शिरोमणी अकाली दल (SAD) के 64, भाजपा (BJP) के 5, बसपा (BSP) के 3 और 42 निर्दलीय उम्मीदवारों ने पंचायत समिति का चुनाव जीता है.

---विज्ञापन---

01:07 (IST) 18 Dec 2025
पंजाब निकाय चुनाव में AAP सबसे आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर, जानें BJP और अकाली दल का क्या है हाल

अब तक घोषित रुझानों और परिणामों के अनुसार जिला परिषदों के चुनावी नतीजों में 60 से अधिक जोन में आम आदमी पार्टी, 10 से अधिक जोन में कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल तीन जोन में और एक जोन में भाजपा और दो जोन पर निर्दलीय जीत चुके हैं. वहीं, पंचायत समितियों में AAP 1000 से अधिक स्थानों पर आगे है. कांग्रेस 250 से अधिक क्षेत्रों में, शिरोमणि अकाली दल 150 से अधिक क्षेत्रों में भाजपा 25 और अन्य 65 क्षेत्रों में आगे हैं.

19:28 (IST) 17 Dec 2025

2,838 पंचायत समितियों में से 675 के नतीजे घोषित :

AAP - 442

कांग्रेस - 116

SAD - 64

BJP - 5

BSP - 3

CPM - 0

इंडिपेंडेंट - 42

19:28 (IST) 17 Dec 2025

पठानकोट

भोटा से जिला परिषद की 23 ब्लॉक समिति सीटों के नतीजे घोषित :

AAP — 18

कांग्रेस - 4

BJP — 1

जिला परिषद के लिए मतगणना जारी है.

19:27 (IST) 17 Dec 2025

लुधियाना में AAP 12 सीटों के साथ आगे चल रही है, कांग्रेस 8, शिरोमणि अकाली दल (SAD) 2 और निर्दलीय 3 सीटों के साथ आगे हैं. BJP का अभी तक खाता नहीं खुला है. वहीं, ब्लॉक समिति चुनाव में AAP 72 सीटों पर, कांग्रेस 53, BJP 3, SAD 40 और निर्दलीय 25 सीटों पर आगे हैं.

17:19 (IST) 17 Dec 2025

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल के पैतृक गांव जगदेव कलां से AAP उम्मीदवार हार गए हैं.

17:19 (IST) 17 Dec 2025
बठिंडा की ब्लॉक समिति की 15 सीटों में से 13 अकाली दल ने जीतीं

बठिंडा की ब्लॉक समिति की 15 सीटों में से शिरोमणि अकाली दल ने 13 और आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की.

17:17 (IST) 17 Dec 2025

शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार कम्बोह खैराबाद से 409 वोटों के अंतर से जीते.

16:31 (IST) 17 Dec 2025

जालंधर के करतारपुर में शिरोमणि अकाली दल और AAP के बीच कांटे की टक्कर

16:31 (IST) 17 Dec 2025
AAP कर रही हेरफेर की कोशिश : पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चमकौर साहिब चुनाव क्षेत्र में, चार राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अब गड़बड़ी करने की कोशिश कर रही है और वोटों की गिनती रोक दी गई है. साथ ही चन्नी ने दावा किया कि सरकार हेरफेर की कोशिश के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रही है.

15:56 (IST) 17 Dec 2025
CM भगवंत मान के गांव में AAP की जीत

पंजाब CM भगवंत मान के पैतृक गांव सतौज में AAP ने बड़ी जीत हासिल की है. धर्मगढ़ ब्लॉक समिति सीट AAP के हरविंदरपाल ऋषि जीत की,

15:54 (IST) 17 Dec 2025

सीतो गुन्नो में अकाली दल ने AAP उम्मीदवार को 682 वोटों से हराकर जीत हासिल की.

15:53 (IST) 17 Dec 2025
मलोट विधानसभा क्षेत्र में 12 सीटों पर आगे अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल मलोट विधानसभा क्षेत्र में 12 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि AAP दो सीटों पर आगे है.

15:28 (IST) 17 Dec 2025
Punjab nikay chunav result 2025 : अकाली दल ने जीती लुधियाना की लाडोवाल ब्लॉक समिति

लुधियाना जिले के लाडोवाल ब्लॉक समिति से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जीत गए हैं. यह ब्लॉक समिति मनजीत सिंह ने 90 वोटों के अंतर से हासिल कर ली है.

15:26 (IST) 17 Dec 2025
Punjab nikay chunav result : अटारी से अकाली दल की एक और जीत

अकाली दल के उम्मीदवार नवप्रीत सिंह ने अटारी क्षेत्र में बसर्के गिल्लियां से ब्लॉक समिति सीट 1,700 वोटों के बड़े अंतर से जीत ली है.

15:24 (IST) 17 Dec 2025
Punjab nikay chunav result 2025 : विधानसभा स्पीकर के गांव में हारी AAP

पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह के पैतृक गांव संधवान में AAP हार गई. शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार ने AAP उम्मीदवार को 171 वोटों से हरा दिया.

15:05 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Chunav Result Live: गिद्दड़बाहा में AAP की आंधी

पंजाब के गिद्दड़बाहा की आसा बुट्टर, कोटली अबलू, दोदा, हरीके कलां, भुट्टीवाला, भुंदर और छत्तेआणा ब्लॉक समिति AAP ने जीत ली हैं. वहीं, सुखना, मल्लण, भलाईआणा, पिउरी और महांभदर ब्लॉक समिति अकाली दल ने अपने नाम कर ली. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसके उम्मीदवारों ने कोटभाई और भारू ब्लॉक समिति जीती हैं.

15:02 (IST) 17 Dec 2025
पंजाब स्थानीय चुनाव रिजल्ट लाइव : AAP आगे तो अकाली और कांग्रेस का क्या है हाल?

पंजाब निकाय चुनाव के नतीजों के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) 18 जिला परिषदों में आगे चल रही है. ब्लॉक समिति के नतीजों में भी आम आदमी पार्टी ही आगे चल रही है. AAP करीब 400 सीटों पर आगे है, तो शिरोमणी अकाली दल (SAD) और कांग्रेस दोनों पार्टियां करीब 60 ब्लॉक समितियों पर आगे चल रही हैं.

14:58 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Chunav Results में AAP सबसे आगे

दोपहर 12 बजे तक जारी नतीजों के मुताबिक, AAP ने 285 से अधिक सीटें जीत ली थी, वहीं, अकाली दल 11 और कांग्रेस को 7 सीटें मिली थी. वहीं, 9 सीटें अन्यों के खाते में गई थी.

14:56 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Local Body Results : बरनाला के जोन के नतीजे लाइव

नैनेवाल जोन से अकाली दल की सुरिंदर कौर ने AAP को 316 वोट से हरा दिया.

भगतपुरा जोन से AAP उम्मीदवार लवदीप सिंह जीत गए हैं, कांग्रेस को यहां 291 वोट से हार का सामना करना पड़ा

संधू कलां जोन से AAP की करमजीत कौर ने अकाली दल को 48 वोट से रहा दिया.

शैहना जोन से अकाली दल की गगनदीप कौर ने कांग्रेस को 502 वोट से हरा दिया.

14:50 (IST) 17 Dec 2025
राजपुरा ब्लॉक समिति में दो AAP और एक पर कांग्रेस की जीत

राजपुरा में चंदू माजरा से AAP के अमरजीत, जलालपुर से कांग्रेस उम्मीदवार और बसंतपुरा से AAP उम्मीदवार ने जीत हासिल की.

14:48 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Chunav Result : लुधियाना में अकाली दल के 11 उम्मीदवार जीते

लुधियाना के साहनेवाल में ब्लॉक समिति के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के 11 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. बटाला ब्लॉक समिति में रूपनगर से पुलकित कुमार, जोन नंबर 7 हुसैनपुर से AAP उम्मीदवार मलकीत सिंह जीत गए. कलेर गांव से कांग्रेस उम्मीदवार मनोहर सिंह 215 वोटों के अंतर से जीत गए.

14:45 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Chunav Result Live: शिरोमणी अकाली दल दे रहा कड़ी टक्कर

मुक्तसर देहाती ब्लॉक समिति और गोनियाणा, महांभदर, लाखेवाली, मौर, भागसर, भंगचड़ी, रुपाणा, धिगाणा और लक्कड़वाला में अकाली दल ने जीत हासिल की है. मलोट की सम्मेवाली ब्लॉक समिति और चक्क चिबड़ावाली और फूलेवाला से AAP ने जीत हासिल की है.

14:42 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Chunav : आनंदपुर साहिब से दो सीटों पर कांग्रेस की जीत

श्री आनंदपुर साहिब के घरा जोन से कांग्रेस के डॉ. अमृत पाल सिंह और ढेर जोन से कांग्रेस के कुलदीप कौर ने चुनाव जीता है. वहीं, मुक्तसर जिले में अब तक अकाली दल के 14, AAP के 11 और कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है.

14:40 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Chunav Result : मजीठा में जीतीं अकाली दल की सुखपाल कौर

अमृतसर जिले की ब्लॉक समिति मजीठा के भोमा के जोन नंबर-3 से अकाली दल की उम्मीदवार सुखपाल कौर ने 23 वोटों से जीत हासिल की है.

14:39 (IST) 17 Dec 2025
पंजाब स्थानीय चुनाव लाइव : लोहके कलां में कांग्रेस ने AAP को हराया

फिरोजपुर जिले के जीरा विधानसभा क्षेत्र के लोहके कलां से ब्लॉक समिति सदस्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवार लवप्रीत कौर ने जीत हासिल की है. AAP की उम्मीदवार सुखप्रीत कौर 655 वोटों से हार गईं.

14:39 (IST) 17 Dec 2025
पंजाब निकाय चुनाव : बहमन दीवाना से अकाली तो महिमा सरजा से AAP की जीत

बठिंडा जिले की ब्लॉक समिति बहमन दीवाना से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार और महिमा सरजा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार ने ब्लॉक समिति चुनाव जीता.

14:35 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Local Body Election Results : जगराओं से कांग्रेस तो मूसा कलां से AAP की जीत

जगराओं ब्लॉक समिति के जोन नंबर 24 अबूपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार परमजीर कौर 61 वोटों से जीत गई हैं. वहीं, तरनतारन ब्लॉक समिति जोन के मूसा कलां से AAP की सुखदीप कौर जीत गई हैं. यहां दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरजीत कौर रहीं, जिन्हें 204 वोट से हार का सामना करना पड़ा

14:31 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Poll Results : भुंबली और घराचो में AAP की जीत

गुरदासपुर विधानसभा की भुंबली ब्लॉक समिति सीट और संगरूर के गांव घराचो की ब्लॉक समिति की सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है. भुंबली से हरजिंदर कौर और घराचो से राजिंदर सिंह राजी ने जीत हासिल की है.

14:29 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Local Body Results : मोगा में अकाली उम्मीदवार ने AAP को हराया

मोगा ब्लॉक समिति के जोन नंबर 2 में अकाली दल के गुरदर्शन सिंह ढिल्लों ने AAP के उम्मीदवार को हरा दिया है. ढिल्लों ने AAP के अंग्रेज सिंह समरा को 9 वोटों से हराया है.

14:25 (IST) 17 Dec 2025
Punjab Nikay Result : पंजाब निकाय चुनाव में 196 उम्मीदवार निर्विरोध जीते

पंजाब स्थानीय निकाय चुनाव में 196 उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीता है. इनमें अमृतसर जिला परिषद के 3 और ब्लॉक समिति के 66 उम्मीदवार शामिल हैं. यहां पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था. जिसकी वजह से यहां वोट नहीं डलवाए गए.

14:25 (IST) 17 Dec 2025
पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव : पटियाला BJP का प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

निकाय चुनाव के रिजल्ट के दौरान पटियाला में BJP कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि उम्मीदवारों के एजेंटों के बिना ही वोटों की गिनती शुरू कर दी गई. भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से ही भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस के ज्यादा जवानों को तैनात करना पड़ा.

First published on: Dec 17, 2025 02:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.