---विज्ञापन---

पंजाब से सतलुज नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंचे दो युवक, BSF और पाक रेंजर्स में हो रही मीटिंग

Punjab News: पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पिछले दिनों किन्हीं कारणों से सतलुज नदी में बहकर दो युवक पाकिस्तान पहुंच गई। जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है। हालांकि जानकारी होने पर बीएसएफ पाक रेंजर्स से बात कर रही है। पाक रेंजर्स से बीएसएफ ने किया संपर्क […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 30, 2023 21:34
Share :
Punjab News, Pakistan, Sutlej River, BSF, Pakistani Rangers
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Punjab News: पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पिछले दिनों किन्हीं कारणों से सतलुज नदी में बहकर दो युवक पाकिस्तान पहुंच गई। जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है। हालांकि जानकारी होने पर बीएसएफ पाक रेंजर्स से बात कर रही है।

पाक रेंजर्स से बीएसएफ ने किया संपर्क

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंजाब में पाकिस्तान के सीमवर्ती इलाके फिरोजपुर के थाना प्रभारी बचन सिंह ने बताय कि उन्हें मैसेज मिला है, दो युवक पिछले दिनों सतलुज नदी में बह गए थे। वह दोनों बहककर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए। वहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है।

---विज्ञापन---

थाना प्रभारी बचन सिंह ने एएनआई को बताया कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पाकिस्तान के रेंजर्स से बातचीत की है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

युवकों के परिवार वाले भी पहुंचे

एएनआई ने थाना प्रभारी के हवाले से कहा है कि हमें संदेश मिला कि दो युवक बहकर पाकिस्तान चले गए हैं। कल और आज पाकिस्तान रेंजर्स और हमारी बीएसएफ के बीच फ्लैग मीटिंग हुई है। युवकों को सौंपने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। युवकों के परिवार वाले भी यहां आ गए हैं।

पहाड़ों पर बारिश से नदियों में आई बाढ़

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद पंजाब और हरियाणा समेत मैदानी इलाकों में नदियां अपने पूरे उफान पर हैं। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी,ण बाढ़ भी देखी गई थी। आशंका है कि इसी दौरान दोनों युवक बहकर गए हैं। हालांकि युवकों की पहचान नहीं खोली गई है।

पंजाब की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 30, 2023 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें