---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab News: बाबा गुरदेव सिंह नानकसर बोले-सरकार आत्मरक्षा के रूप में ‘गतका खेल’ को बढ़ावा दे

चंडीगढ़: नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पारंपरिक धूमधाम से पहले फेडरेशन गतका कप की शुरूआत की। इसका उद्घाटन गुरुद्वारा नानकसर चंडीगढ़ के प्रमुख संत बाबा गुरदेव सिंह ने किया। 600 साल पुराना खेल इस अवसर पर बाबा गुरदेव सिंह ने विभिन्न राज्यों से आए […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Apr 22, 2023 18:48
Gatka game
Gatka game

चंडीगढ़: नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पारंपरिक धूमधाम से पहले फेडरेशन गतका कप की शुरूआत की। इसका उद्घाटन गुरुद्वारा नानकसर चंडीगढ़ के प्रमुख संत बाबा गुरदेव सिंह ने किया।

600 साल पुराना खेल

इस अवसर पर बाबा गुरदेव सिंह ने विभिन्न राज्यों से आए अतिथि खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन.जी.ए.आई.) द्वारा 600 साल पुराने इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने और मान्यता दिलाने के प्रयास सराहनीय हैं।

---विज्ञापन---

आसान और आत्मरक्षा की कला

आगे बाबा गुरदेव सिंह ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने और विरासत से जोड़ने के लिए गतका बेहद सस्ता, आसान और आत्मरक्षा की पर्ख की हुई कला है। इसलिए सभी राज्य सरकारों और विभिन्न संगठनों को इस खेल को बढ़ावा देने के लिए एन.जी.ए.आई. का समर्थन करना चाहिए।

20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी

इस मौके पर एन.जी.ए.आई. के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने ऐलान किया कि 11वीं नेशनल चैंपियनशिप और दूसरे फेडरेशन गतका कप में कम से कम 20 राज्यों के लड़के और लड़कियों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बड़े टूर्नामेंटों के लिए खिलाड़ियों की तैयारी जारी रखने के लिए हरियाणवी गतका एसोसिएशन के सहयोग से सितंबर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के तौर पर पहली ‘चैंपियंस गतका ट्रॉफी’ कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी।

---विज्ञापन---

प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए 

इस टूर्नामेंट के दौरान दशमेश गुरमत विद्यालय, तारनेट, मेलबर्न की प्रतिभाशाली गतका खिलाड़ी सिमरप्रीत कौर और हरनीत कौर ने डॉ. शुभकरण सिंह सिख हेरिटेज स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, दशमेश गुरमत विद्यालय, भाई गुरशरण सिंह ऑस्ट्रेलिया गतका कोच के मार्गदर्शन में गतका सोटी और सोटी-फ़र्री में भाग लिया और शश्तर कला के जौहर भी दिखाये। इस मौके पर अन्य के अलावा एन.जी.ए.आई. के उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह कलसानी, महासचिव हरजिंदर कुमार, संयुक्त सचिव जतिन कुमार, जोनल कोर्डिनेटर जसवंत सिंह खालसा छत्तीसगढ़, हरप्रीत सिंह उत्तराखंड, गुरमीत सिंह राणा दिल्ली, पांडुरंग अंबुरे महाराष्ट्र, रविंदर सिंह ओपी जम्मू आदि लोग मौजूद रहे।

First published on: Apr 22, 2023 06:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.