---विज्ञापन---

पंजाब की जनता को मिलेगी ‘नल जल मित्र प्रोग्राम’ की सौगात, कोर्स करने पर नहीं लगेगी फीस

Punjab Nal Jal Mitra Program: कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने बताया कि पंजाब सरकार एक कोर्स शुरू करने जा रही है, जिससे रोजगार मिलेगा। यह कोर्स जल सप्लाई विभाग का प्रोजेक्ट है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 10, 2024 18:47
Share :
Punjab Minister Bram Shankar Jimpa
पंजाब कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा

Punjab Nal Jal Mitra Program, चंडीगढ़: पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पंजाब के सभी गांवों में ‘नल जल मित्र प्रोग्राम’ जल्द शुरू किया जा रहा है। जल सप्लाई और सैनिटेशन विभाग ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सहयोग से ‘नल जल मित्र’ के लिए एक मल्टी स्किलिंग कोर्स डेवलप किया है। कोर्स करने वाले से कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसका खर्च सरकार उठाएगी। यह जानकारी जल सप्लाई एवं सैनिटेशन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने दी है।

जल सप्लाई योजना

कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य गांवों के स्थानीय लोगों को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वह जल सप्लाई योजनाओं को बढ़िया ढंग से चला सकें। इस कोर्स को पूरा करने वाला व्यक्ति छोटी मरम्मत और संभाल करने में सक्षम बन सकता है। कोर्स करने वाले व्यक्ति को ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार मिलने की संभावना होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में बिछी सियासी बिसात…कौन किसके साथ? कांग्रेस AAP के भरोसे..अकाली आएगा BJP के साथ?

510 घंटे का होगा कोर्स 

कोर्स 510 घंटे का है। ‘नल जल मित्र प्रोग्राम’ से पंजाब के लगभग 12 हजार गांवों की ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। लोगों को तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्लंबिंग, बिजली के काम, पंप संचालन आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम को इसी साल मार्च तक शुरू करने की योजना है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए गांवों की ग्राम पंचायतें अपनी जल सप्लाई योजना के रख-रखाव काम के लिए स्थानीय व्यक्ति को नामित करेंगी। राज्य की हर ग्राम पंचायत से कम से कम एक व्यक्ति को ‘नल जल मित्र’ की ट्रेनिंग दी जाएगी।

---विज्ञापन---

गांव-गांव तक पहुंचे जल जीवन मिशन

बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण घर तक पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पंजाब के ज्यादातर गांवों में ग्राम पंचायतें जल और स्वच्छता कमेटी (GPWSC) के जरिये जल आपूर्ति योजनाओं के रख-रखाव और प्रबंधन का कार्य करती है। इन योजनाओं का लंबे समय तक ठीक ढंग से चलते रहने के लिए स्थानीय स्तर पर कौशल मानव संसाधनों की उपलब्धता आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पंजाब के सभी गांवो में ‘नल जल मित्र प्रोग्राम’ लागू किया जाना है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Jan 10, 2024 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें