चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 में राज्य का नाम रोशन वाले आठ विशेष खिलाड़ियों और उनके कोच को सम्मानित किया। सीएम ने विभिन्न खेल वर्गों में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत और चार कांस्य पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी।
भगवंत मान ने कहा कि हाल ही में समाप्त हुए विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन में इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब को अपने इन खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने विशेष ओलंपिक खेलों में देश की झोली इतने पदक डाले।
सीएम बोले- कड़ी मेहनत से पंजाब के बच्चों ने पाई सफलता
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां खास तौर पर जिक्र करना बनता है कि विशेष जरूरतों वाले बच्चों ने इन खेलों में हिस्सा लेकर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता के झंडे गाड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात और रास्ते में आई रुकावटों के बावजूद इन विशेष खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते।
पंजाब में खेलों को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि हाल ही में लाई गई खेल नीति से पैरा खिलाड़ियों के साथ-साथ विशेष ओलंपिक्स/डैफ्फ और ब्लाइंड खेलों के खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों की भलाई पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
सीएम मान ने इन खिलाड़ियों का किया सम्मान
मुख्यमंत्री ने रोलर स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली एमडी निसार, दो कांस्य पदक जीतने वाली रेनू और एक कांस्य पदक जीतने वाली सीता का सम्मान किया। इसके इलावा उन्होंने रिवायती फुटबाल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने वाले जतिंदर सिंह और हरजीत सिंह, बास्केटबॉल में रजत पदक जीतने वाली प्रिया देवी, यूनीफाइड फुटबाल में कांस्य पदक जीतने वाली ज्योति कौर का भी सम्मान किया गया।
बता दें कि पंजाब से संबंधित सात विशेष खिलाड़ी, एक यूनीफाइड पार्टलर और एक कोच समेत नौ मैंबर भारतीय दल का हिस्सा थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, विशेष मुख्य सचिव सरवजीत सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और कुमार अमित उपस्थित थे।