Tarn Taran News: पंजाब के तरनतारन जिले में शनिवार देर रात करीब एक बजे पुलिस थाने पर रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया। घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कहा जा रहा है कि थाने की इमारत को भी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला रॉकेट लॉन्चर हमला लग रहा है, जो पुलिस थाने पर संभावित आतंकी हमले का संकेत दे रहा है। थाने पर हुए हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला सरहाली इलाके का बताया जा रहा है जो कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक गांव है। रिंदा के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में मारे जाने की खबरें आई थी। घटना के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।
Punjab | Tarn Taran Police Sanjha Kendra was hit by a low-intensity blast. Prima facie looks like an RPG attack, forensic teams are on the way.
---विज्ञापन---Visuals from Sarhali Police Station. pic.twitter.com/bKilWqdS2C
— ANI (@ANI) December 10, 2022
खालिस्तानी समूह ने ली हमले की जिम्मेदारी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरनतारन जिले में अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर स्थित सरहाली पुलिस थाना सीमा से ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ये हमला सीमा पार से किया गया है।
घटना के वक्त थाने में एसएचओ समेत कुल नौ पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने थाने पर रॉकेट से किए गए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी समूह ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस तरह के कई हमले करेगा।
जिले की फॉरेंसिक टीम पहले से ही आतंकी हमले की जांच कर रही है। इस बीच, जांच करने के लिए चंडीगढ़ से फोरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरपीजी को स्टेशन से 100-150 मीटर दूर से दागा गया था।
और पढ़िए – Bihar: कुढ़नी की सियासी पिच पर नीतीश कुमार के ‘खिलाड़ी’ बोल्ड, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने ही उठाए सवाल
पंजाब पुलिस मुख्यालय पर RPG हमले का मास्टरमाइंड था रिंदा
गैंगस्टर से खालिस्तानी आतंकवादी बने हरविंदर सिंह रिंदा को कथित तौर पर पाकिस्तान में गोली मार दी गई थी। गैंगस्टर समूह दविंदर बंबीहा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। हाल ही में रिंदा को मई में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय पर आरपीजी हमले का मास्टरमाइंड बताया गया था। उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। रिंदा विभिन्न आतंकी मामलों में शामिल था और प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य था।
हालांकि, राज्य पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हरविंदर सिंह रिंदा किडनी फेल होने के कारण 15 दिनों तक लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती रहा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें