Punjab Govt Giving 50 Percent Subsidy To Surface Seeder For Farmers: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता को हर मुमकिन सुविधा देने का प्रयास कर रही है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जनता को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ही नहीं होती और इसी वजह से वो सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते। ऐसा ही कुछ मान सरकार के फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) योजना के साथ है। दरअसल, सीएम मान इस योजना के तहत सरफेस सीडर को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।
राज्य सरकार ने उपकरण पर सब्सिडी देने के लिए सीआरएम योजना के तहत सरफेस सीडर को शामिल करने का निर्णय लिया है।
सब्सिडी का फायदा
इस सब्सिडी का लाभ लोगों को सुपर एसएमएस, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल ड्रिल, पैडी स्ट्रॉ चॉपर जैसे उपकरण खरीदते समय मिलेगा। जब व्यक्ति इन में से कोई उपकरण खरीदता है तो उसे सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: बचाने की जुगत में ही उजड़ गया घर, नशेड़ी ने घारदार हथियार से ली पत्नी की जान
सीएम मान ने समझाया
सब्सिडी के बारे में समझाते हुए सीएम मान ने कहा कि एक मशीन की कीमत 80,000 रुपये है और 50 प्रतिशत सब्सिडी के बाद ये मशीन किसान को 40,000 रुपये में मिलेगी।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इस सरफेस सीडर धान की कटाई और गेहूं की बुआई के काम को एक साथ कर सकता है।
किसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ
सरकार की इस योजना का लाभ किसान, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, पंजीकृत किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन और पंचायतें विभिन्न सीआरएम मशीनें खरीदने और कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) स्थापित करने वाले उठा सकते हैं।