Crime News, फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट जिले से पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नशेड़ी पति ने नशे के खातिर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान के आधार पर हत्यारे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कार्रवाई शुरू कर दी। ये मामला जिले हरगोबिंद नगर का है।
ये है मामला
मृतका के भाई छिंदर सिंह के अनुसार, 20 साल पहले उसकी बहन संदीप कौर की शादी जैतो के रहने वाले निर्मल सिंह के साथ हुई थी। निर्मल सिंह शुरू से ही नशे का आदी था। छिंदर सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही निर्मल सिंह और उसकी बहन के बीच हमेशा नशे को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। निर्मल सिंह की नशे की लत से हमेशा की संदीप कौर परेशान रहा करती थीं।
यह भी पढ़ें: गुरुद्वारे की पार्किंग में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल पहुंचने पर तोड़ा दम
वारदात
घटना एक दिन पहले भी निर्मल सिंह और संदीप कौर के बीच नशे को लेकर झगड़ा हुआ। संदीप कौर ने फोन पर अपने भाई को बताया कि उसका पति नशे के लिए उससे पैसे की मांग रहा है। बहन का दुख सुनकर भाई छिंदर सिंह ने कहा कि वो बुधवार को जैतो आकर ये मसला हल करेगा। लेकिन इसी बीच निर्मल सिंह ने पत्नी संदीप कौर पर घारदार हथियार हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की जांच कर रहे ASI बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर आरोपी पति निर्मल सिंह के खिलाफ थाना जैतो में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।