---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब सरकार घर-घर पहुंचाएगी आटा, स्कीम से जुड़ा अपडेट आया सामने, अब ऐसे उठाएं फायदा

Punjab Govt Ghar-Ghar Aata Pahuchana scheme, बठिंडा: पंजाब की मान सरकार द्वारा घर-घर आटा पहुंचाने की योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, सरकार ने इस योजना को लेकर काम शुरू कर दिया है। इस योजना के लिए पूरे राज्य में लागू करने के लिए सरकार ने टेंडर जारी किया है, इन […]

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Sep 19, 2023 18:40

Punjab Govt Ghar-Ghar Aata Pahuchana scheme, बठिंडा: पंजाब की मान सरकार द्वारा घर-घर आटा पहुंचाने की योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, सरकार ने इस योजना को लेकर काम शुरू कर दिया है। इस योजना के लिए पूरे राज्य में लागू करने के लिए सरकार ने टेंडर जारी किया है, इन टेंडर को 26 सितंबर के बाद खोला जाएगा। इस योजना के तहत राज्य को चार जोन में बांटा गया है। इस योजना के तहत हर महीने लोगों के घरों तक आटा पहुंचाया जाएगा।

पहले होगा रजिस्ट्रेशन

पंजाब के सभी जिलों में हर घर तक आटा पहुंचाने के लिए मार्कफेड द्वारा नए डिपो भी अलॉट किए जाएंगे। वहीं, गेहूं का भंडारण और पिसाई के बाद मार्कफेड के जरिए घर-घर आटा पहुंचाने की जिम्मेंदारी पंचायतों की होगी। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ उठाने वालें सभी परिवार के मुख्य सदस्या को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

भेजा जाएगा SMS

इस योजना के लाभार्थियों को सरकार द्वारा पहले रजिस्टेड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा। इस SMS में लाभार्थी को डिलीवरी एजेंट का नाम और मोबाइल नंबर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मेरे घर साक्षात लक्ष्मी आईं…दुकान के काउंटर पर कोई छोड़ गया नवजात, महिला ने जिंदादिली दिखा लिया बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

भुगतान की सुविधा

इस योजना के तहत सुविधा का लाभ वाले लोगों के लिए भगतान प्रक्रिया भी काफी आसान बनाई गई है। अगर किसी व्यक्ति को आटे के दाम का भुगतान नकद ना करना हो तो वो डिजिटल माध्यम से भी भुगतान कर सकता है। सरकार जल्द ही इस योजना को पूरा राज्य में लागू करेगी।

बठिंडा के लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

बठिंडा के लोगों सरकार की इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। क्योंकि, हाईकोर्ट में अभी बठिंडा में कोई भी डिपो अलॉट न करने का मामला चल रहा है।

First published on: Sep 19, 2023 06:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.