Left A Baby Girl On Shop Counter, फतेहगढ़: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के एक गांव में उस वक्त सभी लोग हैरान रह गए, जब एक अज्ञात व्यक्ति एक दुकान के काउंटर पर नवजात बच्ची को छोड़ कर भाग गया। बच्ची की हालात काफी नाजुक थी, इसलिए उसे अमलोह के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना जिले के अमलोह में स्थित शाहपुर गांव की है।
काउंटर पर मिली नवजात बच्ची को दुकानकार दर्शना कौर ने गोद लेने का फैसला लिया।
काउंटर पर छोड़ गया बच्ची
दुकानकार दर्शना कौर ने बताया कि उन्हें मंगलवार की सुबह उनके बदल के दूकानकार का फोन आया। उसने उन्हें बताया कि उनकी दुकान के बाहर काउंटर पर एक बच्चा रो रहा है। ये सुनते ही दर्शना कौर अपनी दुकान पर पहुंची। वहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के काउंटर पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। दर्शना कौर ने इसकी सूचना पुलिस दी और बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने से रोका तो पति को भेजीं पत्नी की अश्लील वीडियो-तस्वीरें, फिर खेला गया ‘खूनी’ खेल
मेरे घर लक्ष्मी रूप में कन्या आई: दुकानकार महिला
दर्शना कौर ने कहा कि वो इस बच्ची को संभालने के लिए तैयार है। उन्होंने ये भगवान की मर्जी है कि इसलिए हमारी दुकान के बाहर लक्ष्मी रूप में कन्या आई है। दर्शना कौर ने आगे बताया कि वो गांव शाहपुर में ही रेहड़ी लगाती है और उसका बेटे की एक दुकान है। उनके बेटे के 3 बच्चे हैं। लेकिन इसके बावजूद वो इस बच्ची का पालन पोषण करना चाहती है।
पुलिस की कार्रवाई
वहीं, मामले को लेकर अमलोह के SHO रणदीप कुमार ने कहा कि पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रहा है कि दुकान के बाहर बच्ची को छोड़कर कौन गया है।