---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब: बाढ़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों को इस यूनिवर्सिटी में नौकरी का वादा, राज्यसभा सांसद ने किया ऐलान

पंजाब में मानसून की बारिश जी का जंजाल बन चुकी है। इस आपदा में अब तक करीब 43 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने बड़ा ऐलान किया है। सांसद ने बाढ़ से मौत होने पर आश्रितों के एक परिजन को नौकरी का वादा किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 5, 2025 17:02
राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने बाढ़ में मृतकों के अश्रितों को नौकरी का वादा किया।

Punjab Floods: पंजाब में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है। पंजाब के 9 जिले पूरी तरफ बाढ़ से बर्बाद हो चुके हैं। बाढ़ से पंजाब में अब तक करीब 37 मौतें हो चुकीं हैं। पंजाब से राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पंजाब में बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों में किसी एक को नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि मृतक के हर परिवार से एक सदस्य को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नौकरी दी जाएगी। पंजाब में आई आपदा में यह लोगों के लिए बड़ा फैसला माना जा रहा है।

एलपीयू के चांसलर हैं मित्तल

अशोक कुमार मित्तल का जन्म 10 सितंबर 1964 को हुआ है। मित्तल ने ही साल 2005 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) की स्थापना की थी। साल 2022 के पंजाब चुनाव के बाद मित्तल राजनीति में सक्रिय हुए। आम आदमी पार्टी ने मित्तल को राज्यसभा के लिए नामित किया। ऐसे में किसी अन्य ने उनका विरोध नहीं किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Punjab floods Latest update: पंजाब में क्यों आई बाढ़? 43 लोगों की मौत, बारिश ने 25 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

20 लाख रुपये भी किए आवंटित

राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने राहत कार्यों के लिए 20 लाख रुपये आवंटित किए हैं। इस धनराशि का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी के टैंकर खरीदने में किया जाएगा। राज्यसभा सांसद का ऐसा अनुमान है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित लोगों को स्वच्छ पेयजल की कमी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ट्यूबवेल और हमारे अन्य जल स्रोत क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

---विज्ञापन---

1.5 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद

भयंकर बारिश के चलते पंजाब में इस समय भयंकर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। करीब 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और 1900 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं। आपदा में अब तक 43 लोगों की मौत हो जानकारी सामने आ रही है। वहीं 3,84,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अलावा पूरे राज्य में करीब 1,50,000 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल बर्बाद हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार की बड़ी पहल, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजने के लिए उतारे ड्रोन

First published on: Sep 05, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.